iPhone की बत्ती गुल करने आया Vivo X100 5G स्मार्टफोन, 120W चार्जर से 19 मिनट में होगा चार्ज

Vivo X100 5G Smartphone : Vivo मोबाइल निर्माता कंपनी मार्केट में नए-नए स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है। कंपनी ने आधुनिक स्पेसिफिकेशन के साथ में 64 मेगापिक्सल के कैमरे वाला अपना नया स्मार्टफोन मार्केट में पेश कर दिया है जो लोगों के लिए वर्ष 2024 में सबसे बेहतरीन विकल्प अन्य स्मार्टफोन की तुलना में माना जा रहा है। अगर आप भी अपने लिए कोई नया स्मार्टफोन 120W के चार्जर सपोर्ट के साथ में खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए Vivo X100 5G Smartphone सबसे शानदार विकल्प साबित हो सकता है। चलिए जानते हैं वीवो के इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन।

Vivo X100 5G Smartphone Specification

SpecificationDetails
BrandVivo
ModelX100
Price in India₹63,999
Release date13th November 2023
Launched in IndiaYes
Form factorTouchscreen
Dimensions (mm)164.05 x 75.00 x 8.49
Weight (g)205.00
IP ratingIP68
Battery capacity (mAh)5000
Fast chargingProprietary
ColoursAsteroid Black, Stargaze Blue
Display
Refresh Rate120 Hz
Screen size (inches)6.78
TouchscreenYes
Resolution1260×2800 pixels
Aspect ratio20:9
Hardware
ProcessorOcta-core
Processor makeMediaTek Dimensity 9300
RAM12GB, 16GB
Internal storage256GB, 512GB
Camera
Rear camera50-megapixel + 50-megapixel + 50-megapixel
No. of Rear Cameras3
Front camera32-megapixel
No. of Front Cameras1
Software
Operating systemAndroid 14

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन को मार्केट में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले के साथ में ऑफर किया है। इस स्मार्टफोन में 120hz का रिफ्रेश रेट और एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम भी देखने को मिल जाता है। प्रोसेसर क्षमता की बात करें तो Vivo X100 5G Smartphone मे Media Tek Dimencity 9300 का प्रोसेसर देखने को मिल जाता है जो इस स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस को बेहतर बनाता है।

Vivo X100 5G Smartphone Camera

कैमरा क्वालिटी की बात करें तो कंपनी ने अपने स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा सेंसर लेंस के साथ में 50 मेगापिक्सल के अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर लेंस और 50 मेगापिक्सल के टेली फोटो सेंसर लेंस का इस्तेमाल किया है। बात करें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग की तो इस स्मार्टफोन के अंदर 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर किया गया है।

Vivo X100 5G Smartphone Battery

इस स्मार्टफोन की बैटरी और चार्जर क्षमता की बात करें तो इसमें आपको बैटरी और चार्जर क्षमता भी काफी बेहतर देखने को मिलती है। विवो ने अपने इस स्मार्टफोन के अंदर 120W के चार्जर के साथ में आने वाली 5000mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया है। रिपोर्ट के अनुसार वीवो का यह स्मार्टफोन लगभग 19 मिनट के अंदर 100% तक चार्ज हो जाता है।

Vivo X100 5G Smartphone Price

कीमत की बात करे तो क़ीमत के मामले में भी यह स्मार्टफोन काफी बेहतर है। अगर आप भी कोई नया स्मार्टफोन आईफोन की टक्कर में खरीदने की सोच रहे हैं तो ₹75000 की कीमत के साथ में आने वाले 512gb स्टोरेज वाले Vivo X100 5G Smartphone की तरफ आप वर्ष 2024 में नए स्मार्टफोन के सेगमेंट में जा सकते हैं।

Read More: One Plus को नानी याद दिलाने आया Realme Narzo 70 Pro 5G स्मार्टफोन, 67W चार्जर से 45 मिनट में होगा चार्ज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *