True balance App Se Loan Kaise Le | True balance ऐप से लोन कैसे ले

True balance App Loan: आज की दुनिया में टेक्नोलॉजी ने इतनी तरक्की कर ली है जिसके चलते हम घर बैठे बड़े से बड़े कार्य 5 या 10 मिनट में समाप्त कर सकते हैं. आजकल किसी भी नए कार्य को करने में पूंजी की आवश्यकता होती है और अगर हमारे पास पर्याप्त पूंजी ना हो तो हम किसी से ऋण लेकर उस कार्य को पूरा करते हैं उसी श्रेणी में आज हम आपको एक android app से घर बैठे लोन कैसे लें इस बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे. इस ऐप के बारे में हम आपको बताना चाहते हैं वह गूगल के ऑफिशियल प्लेटफार्म प्ले स्टोर पर मौजूद है.true balance एक ऐसा android.app है जिसके चलते हम मिनटों में किसी भी तरह का लोन ले सकते हैं. इसी श्रेणी में आज हम आपको बताएंगे true balance se loan kaise le. 

True balance क्या है ? 

लोन लेने से पहले हमको यह जानना जरूरी है कि हम जिस व्यक्ति या माध्यम से लोन ले रहे हैं वह भरोसेमंद है या नहीं.true balance प्ले स्टोर पर मौजूद एक ऐसा ऐप है जो लोगों की जरूरत के हिसाब से उन्हें लोन देने में मदद करता है.true balance app भारत में सन 2016 में लांच हुआ. इस ऐप का निर्माण corea मैं हुआ और इसके जनककरता cheolwon charlie है. भारत में यह एक मात्र कुछ सुविधाएं लेकर ही लॉन्च हुआ था लेकिन बढ़ती हुई डिमांड को देख कर true balance app ने लोन देने की सुविधा भी शुरू कर दी है. True balance आपको 5000 से 50 लाख तक का लोन प्रदान कर सकता है.

True balance से लोन कैसे ले पूरी प्रक्रिया

  • 1.लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से true balance official app डाउनलोड करना होगा
  • 2.true balance app डाउनलोड करने के बाद उसमें आपको अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करना होगा
  • 3. मोबाइल नंबर डालने के बाद आपके मोबाइल पर एक sms आएगा उसमें आपको कोड प्राप्त होगा वह कोड true balance app मैं डालना होगा.
  • 4.true balance मैं रजिस्टर करने के बाद आपको loan section पर क्लिक करना होगा.
  • 5. अब आप अपने आधार कार्ड की डिटेल दिखाए गए बॉक्स में भरें
  • 6. आधार कार्ड डिटेल्स मरने के बाद पैन कार्ड नंबर डाले
  • 7. अगर आपके लिए offer उपलब्ध हैं तो loan राशि चुने
  • 8. लोन की राशि चुनने के बाद लोन की अवधि चुने
  • 9.loan offer एक्सेप्ट करें
  • 10. अपने बैंक की पासबुक या स्टेटमेंट अपलोड करें
  • 11. लोन अप्रूव होने के बाद आपको loan amount अपने खाते में मिल जाएगा
  • 12. खाते मैं राशि आने के बाद आप true balance app मे उसका आकलन और स्टेटस चेक कर सकते हैं

True balance से loan लेने में शर्तें

True balance ने लोन देने की सुविधा मैं कुछ शर्ते रखी हुई है जिन को पूरा करने के बाद ही आपको true balance से लोन मिल पाएगा

1. लोन लेने वाला व्यक्ति 21 वर्ष से अधिक आयु का हो

2. व्यक्ति के पास अपना खुद का पैन का

3. लोन लेने के लिए आधार कार्ड का होना अनिवार्य है

4. व्यक्ति का क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए

5. आप एक भारतीय होने चाहिए

6.bank account होना चाहिए

True balance से instant कितने तक का लोन मिल सकता है? 

यदि आपको true balance से instant लोन की जरूरत है तो आपको 5000 से 50 लाख तक का लोन मिल सकता है.true balance लोन आपके क्रेडिट स्कोर पर भी डिपेंड करता है.

True balance loan पर कितना ब्याज लगता है ? 

किसी भी कंपनियां बैंक से लोन लेते समय आपको उसकी ब्याज दर और टर्म एंड कंडीशन जानना काफी जरूरी है.

कोई भी कंपनी यदि आपको किसी भी तरह का लोन दे रही है तो उसके ऊपर किसी तरह का ब्याज लगता है. इसी प्रकार true balance लोन अमाउंट पर 5% से लेकर 9% तक का ब्याज लेता है. इस ब्याज को भरने में आप true balance द्वारा दिए गए टर्म एंड कंडीशन उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पढ़ सकते हैं

true balance app मे दस्तावेजों की आवश्यकता

1. S.m.s. प्राप्त हो सके ऐसा मोबाइल नंबर

2. आधार कार्ड( adhar card) 

3. पैन कार्ड( pancard) 

4. बैंक अकाउंट स्टेटमेंट ( bank account statement) 

5. आपकी income का proof

6. आपका एक निजी खाता( bank account) 

7. 3 महीने पुराना बैंक स्टेटमेंट

true balance का लोन अमाउंट कैसे चुका सकते हैं

true balance आपको लोन डिजिटली प्रदान करता है इसी प्रकार आप उनके द्वारा दी गई लोन राशि को ऑनलाइन या उनके ऑफिस में जाकर जमा कर सकते हैं. ऑनलाइन राशि जमा करने के लिए आपके पास कोई भी बैंकिंग यूपीआई, कार्ड होना चाहिए.

true balance से लोन लेने के फायदे

यदि आप true balance से लोन लेते हैं तो आपको बैंक या किसी ऑफिस का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा.true balance app आपको ब्याज के लिए बार-बार परेशान नहीं करेगा क्योंकि लोन लेते समय true balance हमसे एक अवधि पूछता है कि किस समय पर हम वह लोन जमा कर सकते हैं.

किस कारण true balance लोन के मामले मे सबसे बेहतर है

  • 1.true balance आपको 100% ऑनलाइन लोन देता है इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है
  • 2.true balance पर आपको 5000 से 50 लाख तक का लोन मिल सकता है
  • 3.true balance मैं आप स्वयं लोन चुकाने की अवधि को चुन सकते हैं
  • 4. true balance मैं लोन अप्लाई करने के 25 दिनों के अंदर लोन मिल जाता है
  • 5. true balance एक भरोसेमंद ऐप है यहां आपको धोखाधड़ी देखने को नहीं मिलेगी.
  • 6.true balance से लोन लेने में आपको कम दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी

true balance से लोन लेने में नुकसान

आज की दुनिया में कोई भी चीज अपने आप मैं पूरी तरह बेहतर नहीं होती है उसमें इंप्रूवमेंट करने के बाद भी कई सारी कमियां रह जाती है. उसी तरह true balance से लोन लेने में भी आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना पड़ेगा

  • 1. वैसे तो true balance भरोसेमंद ऐप है लेकिन  ऑनलाइन आपके दस्तावेजों के साथ छेड़खानी हो सकती है
  • 2. ब्याज समय पर ना देने पर आप को भारी नुकसान हो सकता है
  • 3. यह एक डिजिटल ऐप है इसके server में कभी भी गलतियां हो सकती हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *