हसीनों को अपने लुक से घायल करने आया यह स्मार्टफोन, कम कीमत में होंगे लाजवाब फीचर्स

Lava O2 Smartphone Launch Date: भारत के मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लावा अपना नया स्मार्टफोन मार्केट में लाने की तैयारी कर रही है। लावा कंपनी द्वारा जल्द ही मार्केट में एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च किया जाएगा जो की अन्य स्मार्टफोन की तुलना में फीचर्स और कीमत के मामले में काफी बेहतर होने वाला है। लावा कंपनी द्वारा 22 मार्च 2024 को दोपहर 12:00 बजे एक इवेंट के माध्यम से इस नए स्मार्टफोन को लांच किया जाएगा जो की ग्राहकों के लिए वर्ष 2024 में कीमत सेगमेंट में सबसे बेहतर स्मार्टफोन साबित होगा।

Lava O2 Smartphone Specification

SpecificationDetails
Operating SystemAndroid v13
ProcessorUnisoc T616
– Octa core (2 GHz, Dual Core + 1.8 GHz, Hexa Core)
RAM8 GB
Display– Size: 6.5 inches (16.51 cm)
– Type: IPS LCD
– Resolution: 720×1600 pixels (HD+)
– Display Features: Bezel-less with punch-hole display
Rear CameraDual Camera Setup
– 50 MP Primary Camera
– LED Flash
Front Camera– 8 MP
Battery– Capacity: 5000 mAh
– Charging: 18W Fast Charging
– Port: USB Type-C

लावा का यह नया स्मार्टफोन भारत के अंदर कई सारे आधुनिक फीचर्स के साथ में लॉन्च किया जाएगा। लावा कंपनी अपने इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले का इस्तेमाल कर सकती है। इस Lava O2 Smartphone में एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम और बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए इसमें Unisoc T616 का प्रोसेसर भी देखने को मिल सकता है।

Lava O2 Smartphone Camera

लावा स्मार्टफोन की कैमरा क्वालिटी की बात करें तो इसमें आपको कैमरा क्वालिटी भी काफी बेहतर देखने को मिलेगी। बताया जा रहा है कि लावा के इस नए स्मार्टफोन में कंपनी आधुनिक स्पेसिफिकेशन के साथ में आने वाली 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा सेंसर लेंस का इस्तेमाल कर सकती है जो की पूरी तरह से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की टेक्नोलॉजी से जुड़ा हुआ होगा।

जरूर पढ़े:- One Plus का बाप बनकर आया Redmi Note 13 Turbo स्मार्टफोन, 6000mAh बैटरी चलेगी पूरे 2 दिन

Lava O2 Smartphone Battery

कंपनी की तरफ से अभी इस स्मार्टफोन की बैटरी को लेकर खुलासा नहीं किया गया है लेकिन कंपनी की तरफ से अभी इस स्मार्टफोन की चार्जर क्षमता मार्केट में लीक हो गई है। बताया जा रहा है कि लावा के इस Lava O2 Smartphone मे कंपनी 18W के चार्जर का सपोर्ट का इस्तेमाल कर सकती है।यह स्मार्टफोन कम समय के अंदर चार्ज होने में सक्षम होगा।

Lava O2 Smartphone Price ( संभावित )

अगर लावा स्मार्टफोन की संभावित कीमत की बात करें तो यह स्मार्टफोन मार्केट में बजट रेंज के साथ ही लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी की तरफ से अभी इस स्मार्टफोन की कीमत को लेकर खुलासा नहीं किया गया है लेकिन अगर हम मीडिया रिपोर्ट में चल रही चर्चाओं के अनुसार इस स्मार्टफोन की संभावित कीमत की बात करें तो भारत में यह स्मार्टफोन ₹10,000 से भी कम की कीमत के साथ में लॉन्च किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *