

यूट्यूब सब्सक्राइब करने के नाम पर ठगी करने वालों की हुई पहचान , राजस्थान में पकड़े गए चार ठग

घर बैठे ऑनलाइन फेसबुक पोस्ट जाए यूट्यूब वीडियो लाइक और सब्सक्राइब करने के एवज में पैसे देने का ऑफर देने का लालच देकर लाखों रुपए ठगने वाले चार शातिर तक राजस्थान में पकड़े गए । रायपुर पुलिस की टीम वहां पहुंची तब पता चला कि वह पुलिस हिरासत में है । राजस्थान पुलिस ने अपने यहां हुई ठगी मामले में चारों को दबोचा है । पूछताछ पूरी होने के बाद ही रायपुर पुलिस को आरोपी तो को सौंपा जाएगा ।
पार्ट टाइम जॉब के लिए मैसेज आए तो रहे सावधान
एसपी सिटी अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि पिछले दिनों ग्रहण थाने में सेजबहार गोल्फ ग्रीन सोसाइटी निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर योगेश कुमार शर्मा ने ठगी की रिपोर्ट लिखाई थी । योगेश ने बताया कि उसके नंबर पर पार्ट टाइम जॉब के लिए मैसेज आया था उसमें उसमें कहा गया था । कि आपको यूट्यूब लिंक को लाइक और सब्सक्राइब करना है । जिसके लिए ₹150 मिलेंगे योगेश ने वैसा ही किया इसके बाद उसके खाते में ₹150 डाले भी गए इसके बाद एक टेलीग्राम चैनल की आईडी भेजी गई । उसमें प्रीपेड टास्क करने को कहा गया जिसके लिए ₹1000 जमा करने को कहा गया ।
विश्वास में लेने करते हैं यह काम
ठाकुर ने विश्वास में लेने के लिए योगेश के खाते में 13 ₹100 डाले थे इसके बाद अलग-अलग यूपीआई में 1000 , 3000 , 6000 , 18000 , 54000 , 40000, डाले गए । इसके बाद कहा गया कि पैसे निकालने के लिए ₹109040 लगेंगे । योगेश में वह भी जमा कर दिए इसके बाद ठगो ने कहा कि क्रेडिट स्कोर 80% से कम है तो ₹200000 सेफ्टी डिपॉजिट लगेगा । योगेश ने 200000 और जमा कर दिए इसके बाद उससे एक लाख की और मांग करने लगे तो उसे ठगी का अहसास हुआ । पुलिस ने जांच उपरांत ठगों के लोकेशन ट्रेस की लोकेशन ट्रेस करने के बाद पुलिस की टीम जब राजस्थान पहुंची तब पता चला की शादी तक पहले से ही पुलिस के गिरफ्त में है ।
