Yamaha RD350 Bike Launch: मार्केट में हाल फिलहाल में मिल रही सबसे लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक मशहूर दो पहिया बाइक निर्माता कंपनी Yamaha भारतीय मार्केट में नई टेक्नोलॉजी और काफी आकर्षक डिजाइन के साथ अपनी Yamaha RD350 Bike लॉन्च कर सकती है जो जबरदस्त फीचर्स और अपने डेशिंग लुक के साथ मार्केट में उपलब्ध अन्य बाइक की तुलना में काफी बेहतर मानी जा रही है। Yamaha RD350 Bike मे कंपनी द्वारा काफी आकर्षक डिजाइन का इस्तेमाल किया गया है जिसमें नई टेक्नोलॉजी के साथ आपको काफी बेहतरीन फीचर से देखने के लिए मिल जाएंगे जिसका माइलेज भी ग्राहकों को आकर्षित करता है।
Yamaha RD350 Bike मे मिलेगा पावरफुल इंजन
इंजन सेगमेंट की बात की जाए तो यामाहा कंपनी की तरफ से आने वाली सबसे अपडेटेड और बेहतरीन बाइक की लिस्ट में शामिल Yamaha RD350 Bike को कंपनी द्वारा मार्केट में 350 सीसी के पावरफुल इंजन के साथ लांच कर सकती है जी इंजन की मदद से यह बाइक लगभग 45 किलोमीटर का माइलेज देने में सक्षम बन सकती है।
Yamaha RD350 Bike के जबरदस्त फीचर्स
फीचर्स की बात की जाए तो नई टेक्नोलॉजी के साथ आपको अपकमिंग यामाहा की Yamaha RD350 Bike मे डीआरएल के साथ LED हेडलैंप, Digital इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डुअल-चैनल एबीएस, Bluetooth कनेक्टिविटी, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और असिस्ट और स्लिपर क्लच जैसे फीचर्स देखने को मिल सकता है जो बुलट का पूरा एहसास करवाएगा।
Yamaha RD350 Bike जल्द होगी लॉंच
भारत में 80 और 90 के दशक काफी पॉपुलर थी। Yamaha RD350 Bike बाइक अपने क्लासिक डिजाइन और पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती थी। अभी भी कई ग्राहकों के पास RD350 बाइके अच्छी कंडीशन में मौजूद है। अभी तो फ़िलहाल सब इस बाइक के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे है। भारतीय मार्केट में इस बाइक की संभावित कीमत लगभग 1.90 लख रुपए हो सकती है।