Yamaha MT-15 V2 Bike New Launch: मार्केट में आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ आकर्षक डिजाइन सेगमेंट में मशहूर दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी यामाहा ने अपने सेगमेंट में सबसे बेस्ट और सस्ते बजट वाली Yamaha MT-15 V2 Bike को लांच कर दिया है जिसमें कंपनी द्वारा काफी पावरफुल इंजन और आकर्षक डिजाइन का इस्तेमाल किया गया है जिसमें आपको काफी लग्जरी डिजाइन और बेहतर कंफर्ट देखने के लिए मिल जाएगा। लेटेस्ट जानकारी की बात की जाए तो Yamaha MT-15 V2 Bike मैं आपको काफी बेहतर माइलेज देखने के लिए मिल जाएगा। इसमें आपको काफी बेहतर माइलेज देखने के लिए मिल जाएगा जिसमें नई टेक्नोलॉजी वाले वह बेहतरीन फीचर से दिए गए हैं जो आमतौर पर प्रीमियम बजट सेगमेंट वाली बाइक में पाए जाते हैं।
Yamaha MT-15 V2 Bike Price
कीमत की बात की जाए तो यामाहा कंपनी ने भारतीय मार्केट में आधुनिक टेक्नोलॉजी वाली अपनी Yamaha MT-15 V2 Bike को 196000 की कीमत के साथ लांच किया है जिसे कंपनी द्वारा लेटेस्ट फाइनेंस ऑफर में मात्र 5190 रुपए की आसान किस तरह के साथ मार्केट में बेचा जा रहा है जिसे आप आसानी से फाइनेंस करवा सकते हैं। Yamaha MT-15 V2 Bike में 30,000 रुपए की डाउन पेमेंट कर अपना बना सकते है। जिसके लिए आपको 36 महीने तक 9.7% की ब्याज दर पर हर महीने 5,190 रुपए की EMI देनी होगी।
Yamaha MT-15 V2 Bike Features
फीचर्स की यदि चर्चा की जाए तो Yamaha MT-15 V2 Bike को Assist & Slipper Clutch, Dual Channel ABS और डिस्क ब्रेक, LED हेड लाइट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल ईमेल अलर्ट,टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसे कई बेहतरीन और लाजवाब फीचर्स देखने को मिल रहे है। वहीं इसमें आपको स्टाइलिश LED टर्न इंडिकेटर्स, एक स्टेप-अप सीट, एरोहेड-शेप्ड मिरर के साथ बहुत ही मनमोहक नजर आती है।
Yamaha MT-15 V2 Bike Engine
इंजन और माइलेज की बात की जाए तो यामाहा कंपनी द्वारा पावरफुल इंजन सेगमेंट में अपनी Yamaha MT-15 V2 Bike को लॉन्च किया गया है जिसमे 155cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो की वैरिएबल वाल्व एक्चुएशन टेक्नोलॉजी के साथ आता है. यह धाकड़ इंजन 10,000rpm पर 18.1hp की शक्ति और 7,500rpm पर 14.2Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न करने में शक्षम होता है।