December 1, 2023

KTM के पसीने निकालने आ गई Yamaha की नई डेशिंग बाइक, कम बजट मे 155CC इंजन के साथ जमायेगी रोला

Yamaha MT-15 V2.0 New Bike: बाइक खरीदना तव के लिए हाल ही में यामाहा कंपनी ने सबसे बड़ा लॉन्च भारतीय बाजारों में किया है जहां हाल फिलहाल में मिल रही जानकारी के मुताबिक इस कंपनी ने मार्केट में अपनी सबसे आधुनिक डिजाइन और और पॉवरफुल इंजन वाली Yamaha MT-15 V2.0 को मार्केट में लॉन्च कर दिया है जिसमें आपको काफी आधुनिक डिजाइन और जबरदस्त फीचर्स देखने के लिए मिल जाते हैं जो आमतौर पर प्रीमियम बाइक सेगमेंट में देखने के लिए मिलते हैं यदि आप हाल फिलहाल में नई बाइक खरीदने की सोच रहे हैं और एक कम बजट वाली बाइक की तलाश में है तो अब आपके लिए Yamaha MT-15 V2.0 एक बेहतर विकल्प बन सकती है।

Yamaha MT-15 V2.0 के आधुनिक फीचर्स और आकर्षक डिजाइन

Yamaha MT-15 V2.0 बाइक को कंपनी ने काफी आधुनिक डिजाइन और आकर्षक फीचर्स के साथ मार्केट में लॉन्च किया है जिसमें आपको कंपनी के पोर्टफोलियो से ब्लूटूथ वाले वाई-कनेक्ट ऐप से एलसीडी क्लस्टर में कॉल, मैंटेनेंस रिकमेंडेशन, पार्किंग लोकेशन, फ्यूल कंजम्प्शन, ईमेल और एसएमएस अलर्ट के साथ स्मार्टफोन की बैटरी का स्टेटस सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है।

Yamaha MT-15 V2.0 मे मिलेगा पावरफुल इंजन

हाल फिलहाल में मिल रही लेटेस्ट जानकारी की बात की जाए तो आपके yamaha कंपनी की सबसे अपडेटेड गाड़ी Yamaha MT-15 V2.0 मे 155 सीसी का पावरफुल इंजन मिल जाता है जी इंजन की मदद से यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 45 किलोमीटर का माइलेज आसानी से दे सकती है जिसका इंजन अब पहले की तुलना में काफी अपडेट हो चुका है जिसे नए डिजाइन के साथ कंपनी द्वारा सेट किया गया है।

Yamaha MT-15 V2.0 की कीमत

भारतीय मार्केट में यदि कीमत की बात की जाए तो KTM को टक्कर देने वाली नए सेगमेंट वाली Yamaha MT-15 V2.0 की कीमत कंपनी द्वारा 164000 रखी गई है जो भारतीय मार्केट में लगभग 5 कलर कांबिनेशन के साथ उपलब्ध है। आप आसानी से अब इस बाइक को शोरूम में जाकर खरीद सकते हैं जिस कंपनी द्वारा उपलब्ध भी कर दिया जा चुका है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *