November 28, 2023

Wow KTM की हस्ती मिटाने स्पोर्टी लुक में आयी न्यू Yamaha R15, जाने दमदार इंजन और स्टैंडर फीचर्स

न्यू Yamaha R15 : KTM की हस्ती मिटाने स्पोर्टी लुक में आयी न्यू Yamaha R15, जाने दमदार इंजन और स्टैंडर फीचर्स Yamaha कंपनी अपनी स्पोर्टी बाइक के लिए जानी जाती है जो की कम कीमत में स्पोर्टी लुक के लिए इसकी सबसे लोकप्रिय गाड़ी Yamaha R15 को लोग काफी ज्याद पसंद करते है इस प्यार को देखते हुए कंपनी अपनी इस बाइक को अपडेट कर मार्केट में पेस करती है हाल ही उम्मीद की जा रही है की कंपनी अपनी इस स्पोर्टी बाइक को जल्द ही और भी ज्यादा स्पोर्टी लुक और एडवांस फीचर्स में अपडेट कर जल्द मार्केट में पेस कर सकती है आईये जाने क्या होगी इसकी खासियत……

न्यू Yamaha R15 स्टैंडर फीचर्स

न्यू Yamaha R15 के स्टैंडर फीचर्स की बात की जाए तो इसमें काफी शानदार फीचर्स देखने को मिल जायेगे इसमें आपको TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया है जो कि स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ आता है. इन बाइक्स को आप ब्लूटूथ के माध्यम से अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं. इसके अलावा डे-नाइट मोड्स, गियर पोजिशनिंग इंडिकेटर्स और पार्किंग लोकेशन जैसे फीचर्स देखने को मिलते है।

न्यू Yamaha R15 का दमदार इंजन

न्यू Yamaha R15 के दमदार इंजन की बात की जाए तो इसमें आपको काफी शक्तिशाली इंजन देखने को मिल जाएगा जो की कंपनी 155cc का 4 स्ट्रोक, लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। ये इंजन बाइक को 18 से 20 bhp की पॉवर और 14-16 Nm का टॉर्क जनरेट करके देता है

KTM की हस्ती मिटाने स्पोर्टी लुक में आयी न्यू Yamaha R15, जाने दमदार इंजन और स्टैंडर फीचर्स

न्यू Yamaha R15 का माइलेज

न्यू Yamaha R15 के माइलेज की बात करे तो Yamaha R15 V5 आपको 40-45 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है और इसमें 11-12 लीटर का फ्यूल टैंक आपको दिया जाता है, जिसके साथ ये बाइक लंबी दूरी तय कर सकती है।

न्यू Yamaha R15 की कीमत

न्यू Yamaha R15 की कीमत की बात करे तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत रू-1,81,700 है और ऑन रोड कीमत की बात करे तो यह बाइक की कीमत रू-2,13,933 है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *