MK-v Electric Tractor launched: पेट्रोल, डिजल की भारी कीमतों से इलेक्ट्रॉनिक मार्केट ने काफी ज्यादा उछाल मारी है क्योंकि जहाँ पेट्रोल की कीमत हर दिन थोड़ी-थोड़ी बढ़ रही है वही इलेक्ट्रिक या बैटरी से चलने वाले उपकरणों की सर्विस ज्यादा और खर्च कम है अब तक आपने इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में कार ,बाइक ,स्कूटर को देखा होगा लेकिन अब किसान भी इससे अछूते नहीं रहेंगे ।आज हमारे द्वारा आपको ऐसी जानकारी share की जायेगी जिसमें खेत में काम कर रहे किसानों का काम काफी हद तक कम कर दिया है।
एडवांस टेक्नोलॉजी के चलते करेगा बेहतरीन कार्य
हाल ही में अमेरिका इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में अमेरिकन कंपनी द्वारा खेतों में खेती करने के लिए चलने वाले ट्रैक्टर को इलेक्ट्रॉनिक वर्जन में लॉन्च किया है इसके फीचर्स आम ट्रैक्टर से काफी ज्यादा बेहतर और एडवांस टेक्नोलॉजी से लेस है इसमें एक बेहतरीन फीचर दिया गया है।
MK-v Electric Tractor की विशेषताएं
इस ट्रैक्टर में एडवांस टेक्नोलॉजी का use करते हुए 80 एम्पिर की बड़ी बैटरी का use किया गया है जिसका बैटरी backup 14 से 18 घंटे तक का रहेगा इस ट्रैक्टर को कंट्रोल करने के लिए दो 3D कैमरा और साथ ही 6 स्टैंडर्ड कैमरा का उपयोग किया गया है जिसकी वजह से यह ऑटो driving मोड पर सेट हो सकता है मतलब बिना driver के भी आप इस ट्रैक्टर को कंट्रोल कर सकते हैं। ट्रैक्टर में सुरक्षा के लिए GPS लोकेटर सेट किया गया है और इसकी बैटरी को फुल चार्ज करने के लिए 6 सी 7 घंटे का समय लगेगा।