December 9, 2023

World Cup 2023: डेब्यू मैच में इस घातक गेंदबाज ने भारत को दिलाई थी जीत, अब लेगा वर्ल्ड कप में हार्दिक पंड्या की जगह

विश्व कप 2023 का समीकरण अब भारत के टीम के लिए काफी इंटरेस्टिंग बन चुका है क्योंकि भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में अभी तक 7 में से 7 मैच में जीत हासिल करते हुए वर्ष 2023 में हो रहे विश्व कप मैं नया रिकॉर्ड हासिल कर लिया है। लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक अब भारतीय टीम के लिए आगे की राह आसान नहीं होने वाली है क्योंकि अब भारतीय टीम के मुकाबले कहीं बड़ी टीमों से होने वाले हैं जहां अब भारतीय टीम ने World Cup 2023 के सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है जहां सेमीफाइनल में जीत हासिल करना आसान नहीं होगा। हाल फिलहाल में आ रही जानकारी के मुताबिक भारतीय टीम के लिए विश्व कप 2023 में स्टार ऑलराउंडर रहे हार्दिक पांड्या अब विश्व कप 2023 से बाहर हो चुके हैं जिनकी जगह भारतीय टीम में अब टीम मैनेजमेंट ने एक स्टार फास्ट गेंदबाज को लाया है।

प्रसिद्ध कृष्णा को मिली हार्दिक पांड्या की जगह

हार्दिक पांड्या को वर्ल्ड कप 2023 के आगे के दौरे के लिए भारतीय टीम से चोट के लिए बाहर होना पड़ा है जिसके बाद टीम मैनेजमेंट में वर्ल्ड कप 2023 के लिए हार्दिक पांड्या की जगह प्रसिद्ध कृष्ण को टीम में शामिल किया है जो शुरुआत से ही अपनी तेज गेंदबाजी के चलते आईपीएल और वर्ल्ड क्रिकेट में भारतीय टीम को काफी बेहतर परिणाम दे चुके हैं। लेटेस्ट जानकारी की बात की जाए तो वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम के साथ अब आगे के दौर में प्रसिद्ध कृष्णा टीम के हिस्सा रहेंगे जो फर्स्ट बॉलिंग के स्काउड को और मजबूत करने में फोकस करेंगे।

डेब्यू मैच में Prasidh Krishna ने लिए थे 4 विकेट

वन डे क्रिकेट में अपने करियर की शुरुआत करते हुए टीम के स्टार फर्स्ट बॉलर Prasidh Krishna ने अपने डेब्यू मैच में ही चार विकेट लिए थे जिसके बाद से अब भारतीय टीम का फर्स्ट बोलिंग सेगमेंट में उत्साह काफी बढ़ता दिख रहा है। 5 नवंबर को भारतीय टीम का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाला है जिनकी बल्लेबाजी को देखकर निश्चित तौर पर वर्ल्ड कप 2023 में उपलब्ध अन्य टीमों को जमकर टक्कर महसूस हो रही है। खास बात तो यह है की प्रसिद्ध कृष्ण ने अपने डेब्यू मैच में यह चार विकेट विश्व की सबसे खतरनाक टीमों में शामिल इंग्लैंड के खिलाफ लिए थे।

भारत बनाम साउथ अफ्रीका 5 नवंबर को होगा शुरू

वर्ल्ड कप 2023 में अब भारतीय टीम को 5 नवंबर को प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर उपस्थित साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना मैच खेलना है जिनकी बैटिंग लाइन निश्चित तौर पर काफी मजबूत दिख रही है। ओपनिंग से लेकर मिडिल ऑर्डर में साउथ अफ्रीका की टीम बेहतर बैटिंग ऑर्डर के साथ उतर रही है जिसमें क्विंटन डी कॉक ओपनिंग में भली-भांति टीम की कमान संभाल रहे हैं जहां मध्य ऑर्डर में हेनरी क्लासें और ईडन मार्क्रम ने टीम की कमान संभाली हुई है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *