

आशीष नेहरा क्यों भिड़ गए हार्दिक पांड्या से, शुभम के शतक पर भी नहीं बजाई ताली क्यों नही बजाई

आशीष नेहरा जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते थे, उस समय भी गेंदबाज़ी करते समय कई बार आक्रामक हो जाते थे.
अपनी गेंदबाज़ी के दौरान विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी पर नाराज़ होते आशीष नेहरा का वीडियो गाहे-बगाहे वायरल होता रहा है.
उस समय धोनी नए थे और आशीष नेहरा थोड़ा पुराने थे.
वैसे क्रिकेट मैच के दौरान आशीष नेहरा की नाराज़गी की इक्का-दुक्का ही कहानी है.
आशीष नेहरा की पुरानी बातों का ज़िक्र इसलिए हो रहा है, क्योंकि सोमवार को आईपीएल मैच के दौरान उनकी नाराज़गी चर्चा का विषय बनी हुई है.
इस दौरान गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ उनकी तकरार भी सुर्ख़ियों में है.
आशीष नेहरा आईपीएल में गुजरात टाइटंस टीम के कोच हैं.
गुजरात टाइटंस की टीम ने पिछले साल अपने पहले ही सीजन में आईपीएल का ख़िताब जीत लिया था.
उस समय से कोच आशीष नेहरा और कप्तान हार्दिक पांड्या की ख़ूब चर्चा है.
मौजूदा आईपीएल में भी गुजरात की टीम प्ले ऑफ़्स में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई है.
हुआ क्या था

दरअसल सोमवार को गुजरात टाइटंस की टीम का मुक़ाबला सनराइजर्स हैदराबाद से था.
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए मैच में गुजरात की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए नौ विकेट पर 188 रन बनाए.
जवाब में हैदराबाद की टीम 154 ही बना पाई और गुजरात की टीम 34 रन बना पाई.
इसके साथ ही गुजरात की टीम इस आईपीएल के प्ले ऑफ़ में पहुँचने वाली पहली टीम बन गई.
हैदराबाद के ख़िलाफ़ गुजरात की पारी में शुभमन गिल का शतक यादगार रहा.
शुभमन ने बेहतरीन पारी खेली, लेकिन जब उन्होंने आईपीएल में अपना पहला शतक लगाया, तो डग आउट में आशीष नेहरा को छोड़कर सभी ने तालियाँ बजाकर गिल के शतक की तारीफ़ की.
लेकिन इस दौरान आशीष नेहरा की नाराज़गी दिख रही थी.
बाद में वे काफ़ी तमतमा गए और कप्तान हार्दिक पंड्या के साथ उनकी तकरार भी हुई.
गुजरात का पहला विकेट काफ़ी जल्दी गिर गया था.
लेकिन इसके बाद शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने दूसरे विकेट के लिए अच्छी साझेदारी की और एक समय ऐसा लग रहा था कि गुजरात की टीम का स्कोर आसानी से 200 के पार चला जाएगा.
लेकिन ऐसा हुआ नहीं. गुजरात की टीम ने आख़िरी तीन ओवर्स में छह विकेट गँवा दिए.
गुजरात की पारी में हैदराबाद के भुवनेश्वर कुमार ने आख़िरी ओवर फेंका और इस ओवर में गुजरात की टीम ने चार विकेट गँवा दिए.
आख़िरी ओवर में गुजरात की टीम सिर्फ़ दो रन बना पाई.
माना जा रहा है कि आशीष नेहरा इसलिए नाराज़ थे क्योंकि बल्लेबाज़ों से जो उम्मीद थी, वो पूरी नहीं हो पा रही थी.
गुजरात की पारी समाप्त होने के बाद आशीष नेहरा की कप्तान हार्दिक पांड्या से भी तकरार हुई. टीम के डायरेक्टर विक्रम सोलंकी को हार्दिक पंड्या को शांत करना पड़ा.
सोशल मीडिया पर चर्चा

नेहरा की नाराज़गी और कप्तान हार्दिक पांड्या से उनकी बहस सोशल मीडिया पर सुर्ख़ियाँ बटोर रही है.
लोग ये लिख रहे हैं कि आशीष नेहरा ग़ुस्से में हार्दिक पांड्या की भी नहीं सुन रहे हैं.
