

धांसू कैमरे से iPhone के तोते उड़ा देंगा Vivo का शानदार स्मार्टफोन, कैमरा क्वालिटी के सामने DSLR भी पड़ेंगा फीका

धांसू कैमरे से iPhone के तोते उड़ा देंगा Vivo का शानदार स्मार्टफोन, कैमरा क्वालिटी के सामने DSLR भी पड़ेंगा फीका। Vivo अपनी ‘वी27 सीरीज़’ पर काम कर रही है और उम्मीद है कि इसे जल्द मार्केट में उतार देगी। इसी सीरीज़ से जुड़ी Vivo S17e स्मार्टफोन को लांच करने की तैयारी हो रही है। आइये जानते Vivo S17e स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में।
Table of Contents
Vivo S17e Smartphone का डिस्प्ले
Vivo S17e स्मार्टफोन में 6.78 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले दी जाएगी। फोन की स्क्रीन पंच-होल स्टाईल वाली होगी जो ओएलईडी पैनल पर बनी होगी तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। Vivo S17e स्मार्टफोन में 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन का सपोर्ट देखने को मिलेंगा।

Vivo S17e Smartphone प्रोसेसर & स्टोरेज
Vivo S17e स्मार्टफोन में Mediatek Dimensity 7200 आक्टाकोर प्रोसेसर देखने को मिलेगा। Vivo S17e फोन को तीन मैमोरी वेरिएंट्स में दिखाया गया है जिनमें 8GB+128GB, 8GB+256GB और 12GB+256GB सपोर्ट देखने को मिलेंगा।
Vivo S17e Smartphone की Camera Quality
कैमरा क्वालिटी की बात करे तो Vivo S17e स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा दिया जाएगा जिसमें 64 megapixel प्राइमरी सेंसर के साथ 2 megapixel सेकेंडरी लेंस मिलेगा। इस फोन के फ्रंट कैमरा की डिटेल अभी सामने नहीं आई है लेकिन उम्मीद है Vivo S17e स्मार्टफोन में 16 megapixel कैमरा देखने को मिल सकता है।

Vivo S17e Smartphone Strong Battery
बैटरी बैकअप की बात की जाये तो Vivo S17e smart फोन में 4,600 mAh बैटरी दी जाएगी। यह जानकारी भी मिली है कि Vivo S17e स्मार्टफोन 80वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिलेंगा।
