

दिलो पर बिजलियां गिराने आया Vivo का चमचमाते लुक में नया स्मार्टफोन, लाजवाब कैमरा और तगड़ी बैटरी के साथ

Vivo Y100 : दिलो पर बिजलियां गिराने आया Vivo का चमचमाते लुक में नया स्मार्टफोन, लाजवाब कैमरा और तगड़ी बैटरी से हसीनाओ को कर रहा घायल। वीवो कंपनी अपना नया स्मार्टफोन फरवरी महीने में भारत में लॉन्च किया गया था। जिसका नाम Vivo Y100 स्मार्टफोन है। Vivo Y100 स्मार्टफोन में शानदार कैमरा क्वालिटी और दमदार बैटरी देखने को मिल जाता है। आइये जानते Vivo Y100 स्मार्टफोन के बारे में।
Vivo Y100 स्मार्टफोन के डिस्प्ले की जानकारी
Vivo Y100 smart फोन में 6.38 इंच का फुल एचडी प्लस AMOLED Display दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 2400 × 1080, पीक ब्राइटनेस 1300 nits और रिफ्रेश रेट 90Hz है। Vivo Y100 स्मार्टफोन में HDR 10+ सर्टिफाइड है। Vivo Y100 स्मार्टफोन में सेल्फी कैमरा के लिए वॉटर ड्रॉप नॉच दिया गया है।

Vivo Y100 स्मार्टफोन का शानदार प्रोसेसर
Vivo Y100 smartphone में ओक्टा कोर MediaTek Dimensity 900 प्रोसेसर का सपोर्ट देखने को मिल जाता है। Vivo Y100 smart फोन में 8GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। Vivo Y100 स्मार्टफोन में Android 13 पर बेस्ड FunTouchOS 13 का सपोर्ट देखने को मिल जाता है।
Vivo Y100 स्मार्टफोन की दमदार कैमरा क्वालिटी
Vivo Y100 स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है। Vivo Y100 स्मार्टफोन में 64 megapixel का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही 2MP के दो सेंसर लगे हैं। Vivo Y100 smartphone में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Vivo Y100 स्मार्टफोन की तगड़ी बैटरी
Vivo Y100 smartphone में 44W फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट वाली 4500mAh की बैटरी दी गई है। Vivo Y100 में Type-C चार्जिंग पोर्ट, microSD कार्ड स्लॉट, 3.5mm का ऑडियो जैक जैसे फीचर दिए गए है।
