

UPI पेमेंट पर बड़ा झटका, अब ₹2000 से ज्यादा के पेमेंट पर देना होगा 1.1% का चार्ज, देखिए नया चार्ज आदेश

UPI Payment Charge News: बढ़ती महंगाई के साथ ही आजकल ट्रांजैक्शन पर बैंकों द्वारा लगाए जाने वाले चार्जर पर भी लगातार वृद्धि हो रही है लेकिन अब भारत के उन करोड़ों लोगों को झटका लगा है जो UPI पेमेंट यानी गूगल पे (Google Pay), फोन पे (Phone Pay) और पेटीएम (Paytm) जैसे डिजिटल एप्लीकेशन का इस्तेमाल अपने ट्रांजैक्शन के लिए करते हैं क्योंकि अब यदि कोई भी ग्राहक यूपीआई के माध्यम से माध्यम से 2,000 रुपये से ज्यादा के पेमेंट पर आपको 1 अप्रैल से थोड़ी जेब ढीली करनी पडे़गी। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने हाल ही में एक सर्कुलर जारी किया है जिसमें कहा गया है कि 1 अप्रैल 2023 से यदि कोई ग्राहक यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस यानी UPI से मर्चेंट ट्रांजैक्शन करता है तो उसको 1.1 प्रतिशत का चार्ज देना पड़ेगा।
अब ₹2000 से ज्यादा के पेमेंट पर देना होगा 1.1% का चार्ज
NPCI द्वारा नया सर्कुलर जारी कर यह आदेश पूरी तरीके से पारित कर दिया है जिसमें यदि कोई भी ग्राहक मर्चेंट अकाउंट पर ₹2000 से अधिक के मूल्य को ट्रांसफर करता है तो यूपीआई पेमेंट चार्ज के तौर पर ग्राहक से 1.1% का चार्ज लिया जाएगा। इस आदेश से पहले यूपीआई पेमेंट पर किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं लिया जाता था लेकिन अब वर्ष 2023 में रिचार्ज करने के साथ ही यूपीआई पेमेंट सर्विस पर भी कुछ चार्ज एक्टिवेट हो चुके हैं। उदाहरण से समझते हैं कि यदि कोई ग्राहक अपने यूपीआई अकाउंट से मर्चेंट अकाउंट में 2100 रुपए का ट्रांजैक्शन करता है तो ग्राहक को 23.1 रुपए का चार्ज देना होगा।
किन यूपीआई पेमेंट पर लगेगा चार्ज
हाल ही में लागू हुए इन नए आदेशों के चलते केवल उन्हें यूपीआई पेमेंट पर चार्ज लगेगा जिसमें ग्राहक अपने यूपीआई अकाउंट के माध्यम से किसी भी मर्चेंट qr-code में पेमेंट करते हैं। यानी जिन व्यापारियों के पास गूगल पे (Google Pay), फोन पे (Phone Pay) और पेटीएम (Paytm) जैसे डिजिटल यूपीआई ट्रांजैक्शन प्लेटफार्म जे मर्चेंट क्यूआर कोड या फिर किसी भी बैंक के मर्चेंट qr-code होते हैं और आपका ग्राहक आपके qr-code पर ₹2000 से अधिक का पेमेंट करता है तो उसे 1.1% का चार्ज देना होगा।
ऑनलाइन ट्रांजैक्शन सर्विस पर लगातार बढ़ रहे चार्ज
पिछले दिनों कुछ बैंकों ने एटीएम कार्ड से अधिक ट्रांजैक्शन करने पर चार्ज अमाउंट की संख्या बढ़ाई थी जिसके बाद से निश्चित रूप से ग्राहकों को प्रभावित होना पड़ा था। लेकिन अब भारत में इस्तेमाल होने वाली सबसे ज्यादा ट्रांजैक्शन सर्विस यूपीआई पर भी NPCI ने चार्ज की घोषणा कर दी है।
