June 1, 2023

इस सरकारी बैंक के शेयर मे हुआ 181% का मुनाफा, मौका है अभी खरीद ले यह शेयर बना देगा घर बैठे लखपति

स्टॉक मार्केट में कई स्टॉक में भारी गिरावट आ रही है लेकिन Uco Bank के शेयर में भारी इजाफा हुआ है जहां 181% के इजाफे के साथ इस बैंक का शेयर टॉप लेवल पर है। पिछले 6 महीने में यूको बैंक के शेयर में लगातार चढ़ाव देखने को मिल रहा है जहां इसी साल के जून महीने में यह इस स्टॉक की कीमत ₹10 थी और आज यह 30 पर पहुंच चुकी है। जिन लोगों निवेशकों ने इस शेयर में 6 महीनों पहले 100000 का निवेश किया होगा आज उनका प्रॉफिट 300000 के ऊपर पहुंच चुका है। ऐसे में इस बैंक की शेयर कीमतों में उछाल के बीच निवेशकों को अभी निवेश करने पर बाहरी फायदा हो सकता है।

इस महीने में भी हुआ निवेशकों का भारी मुनाफा

दिसंबर के महीने में इस सरकारी बैंक के शेयर ने लगातार चढ़ाव हासिल किया जहां दिसंबर की शुरुआत में इस शेयर की कीमत ₹20 थी जो अभी 30.85 रुपए की वैल्यू पर पहुंच गया है। निवेशकों को बंपर फायदा पहुंचाते हुए यूको सरकारी बैंक का शेयर लगातार चढ़ाव ले रहा है। Uco Bank के स्टॉक ने दिसंबर के महीने में 55% से भी अधिक चढ़ाव पकड़ा है जहां इसके आगे लगातार जारी रहने की उम्मीद है।

स्टॉक में निवेश करना लाभदायक

स्टॉक एक्सपर्ट का मानना है कि यूको बैंक का यह शहर नए साल के मौके पर निवेशकों को अधिक मुनाफा देगा जहां इसने पिछली बार भी अचानक उछाल लेते हुए स्टॉक मार्केट में टॉप शेयर मैं अपना नाम शामिल कर लिया था। स्टॉक एक्सपर्ट का मानना है कि बैंकों के स्टॉक प्राइस मैं अचानक उछाल बैंकों की वैल्यू से आया है। ऐसे में फ्यूचर में इस स्टॉक को ड्रीम स्टॉक माना जा रहा है जो साल 2023 के शुरुआत में चरम सीमा पर पहुंच सकता है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *