September 22, 2023

77KMPL माइलेज वाली Tvs Radeon Plus ने Splendor को खदेड़ा, कीमत सिर्फ ₹60000

  WhatsApp Group Join Now

Tvs Radeon Plus New Bike: Tvs कंपनी आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ मार्केट में अपनी नई बाइक को को लॉन्च करने में लगी हुई है जहां किसी कंपनी ने हाल ही में अपनी सबसे बेहतरीन फीचर्स और माइलेज वाली बाइक Tvs Radeon Plus को लॉन्च करने का फैसला लिया है जो 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 77 किलोमीटर तक का माइलेज आसानी से दे सकती हैं। हालांकि कंपनी ने आधिकारिक तौर पर Tvs Radeon Plus को मार्केट में लॉन्च करने का फैसला नहीं लिया है लेकिन हाल ही में इसे लांच करने की मीडिया रिपोर्ट जमकर सामने आ रही है। क्योंकि यह बाइक कंपनी के पोर्टफोलियो के अनुसार सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक की लिस्ट में शामिल है।

Tvs Radeon Plus मैं मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स

Tvs Radeon Plus पर 5 साल की वारंटी देता है। 110cc कम्यूटर मोटरसाइकिल 12 रंग विकल्पों के साथ उपलब्ध है, जिसमें पर्ल व्हाइट, मेटल ब्लैक, गोल्डन बेज, रॉयल पर्पल और हाल ही में पेश किए गए ज्वालामुखी रेड और टाइटेनियम ग्रे शामिल हैं।

Tvs Radeon Plus का माइलेज और इंQजन

Tvs Radeon Plus का इंजन लगभग 110cc का है। यह एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड मोटर 8.08bhp और 8.7Nm जेनरेट करता है। BS4 कार्बोरेटेड मोटर के 69.3kpl का माइलेज देने का दावा किया गया था, जो कि टीवीएस का कहना है, अब ईंधन इंजेक्शन को शामिल करने के बाद 15 प्रतिशत बढ़ गया है। यह पावरफुल इंजन की मदद से यह बाइक लगभग 77 किलोमीटर का माइलेज दे सकती है।

Tvs Radeon Plus की संभावित कीमत

यदि कंपनी द्वारा संभावित तौर पर इस बाइक का नया वेरिएंट लॉन्च किया जाता है तो भारतीय बाजारों में यह लगभग ₹60000 की कीमत के साथ लांच होगा जो इसे बाजारों में उपलब्ध अन्य गाड़ियों की तुलना में काफी अलग बनाता है।

  WhatsApp Group Join Now
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *