Tvs Radeon Bike Launched: सस्ते बजट के भीतर आकर्षक डिजाइन और जबरदस्त फीचर्स वाली बाइक खरीदने वाले ग्राहकों के लिए अब Tvs दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी में भारतीय मार्केट में अपनी सबसे कम कीमत वाली Tvs Radeon Bike को लॉन्च कर दिया है जो काफी आधुनिक डिजाइन और गजब के माइलेज के साथ इसे अन्य बाइक की तुलना में काफी बेहतर और आधुनिक बना देता है। लेटेस्ट रिपोर्ट की बात की जाए तो आपको Tvs Radeon Bike मे पावरफुल इंजन देखने के लिए मिलेगा जिसकी कीमत भी कंपनी द्वारा काफी कम रखी गई है साथ ही इसका फ्रंट डिजाइन भी कंपनी द्वारा काफी आकर्षक बनाया गया है।
Tvs Radeon Bike की कीमत
कीमत के बारे में यदि आपके साथ जानकारी साझा की जाए तो टीवीएस द्वारा अपनी Tvs Radeon Bike को मार्केट में लगभग 62000 की शुरुआती कीमत के साथ लांच किया गया है जिसकी अधिकतम कीमत मार्केट में लगभग 85000 बताई गई है जो अपने आधुनिक फीचर्स के साथ इस कीमत में अन्य बाइक की तुलना में काफी बेहतर बन जाती है।
Tvs Radeon Bike के फिचर्स काफी बेहतर
इंजन फीचर्स की बात करें तो आपको Tvs Radeon Bike मे LED DRL के साथ हैलोजन हेडलाइट के साथ आता है। यहां तक कि टेल लैंप और टर्न सिग्नल भी हैलोजन इकाइयां हैं। इसमें एक साइड-स्टैंड इंडिकेटर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट का फिचर्स दिया है। इसके बेस वेरिएंट पर एक एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और मिड-स्पेक और हाई-एंड वेरिएंट पर एक रिवर्स-एलसीडी यूनिट मिलती है।
Tvs Radeon Bike माइलेज और इंजन
109CC के पावरफुल इंजन के साथ टीवीएस द्वारा Tvs Radeon Bike को लॉन्च किया गया है जो अपने इस पावरफुल इंजन की मदद से लगभग 75 किलोमीटर तक का अधिकतम माइलेज देने में सक्षम है जिसके वजह से इसे काफी चर्चित और बेहतर भी माना जाता है। भारतीय मार्केट में माइलेज के मामले में इसका सीधा मुकाबला बजाज प्लैटिना और बजाज सीटी 100 जैसी बाइक से होता है।