October 4, 2023

मात्र ₹3 मे 103KM चलेगी TVS का यह धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर, कम बजट मे krr देगा Splendor की छुट्टी

  WhatsApp Group Join Now

Tvs Iqube Ev New Scooter: स्कूटर खरीदी की बढ़ती डिमांड को देखते हुए आजकल बहुत सारी स्कूटर निर्माता कंपनियां मार्केट में अपने स्कूटर को लॉन्च करते हुए ग्राहकों को सीधे तौर पर आकर्षित करने लगी है जहां सबसे लेटेस्ट मिल रही जानकारी के मुताबिक tvs दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी ने हाल ही में इलेक्ट्रिक स्कूटर के सेगमेंट में अपना सबसे नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Tvs Iqube Ev लॉन्च कर दिया है जिसमें आपको काफी आधुनिक फीचर्स और जबरदस्त ड्राइविंग रंगे देखने के लिए मिल जाएगा जो इस शब्द से 2023 और वर्ष 2024 में ग्राहकों की खरीदारी के लिए काफी अच्छा विकल्प भी बनता है। वहीं यदि बात की जाए Tvs Iqube Ev क्या कीमत की तो कंपनी द्वारा अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को काफी कम बजट रेंज के भीतर भारतीय बाजारों में लॉन्च किया गया है।

जबरदस्त फीचर्स के साथ आया Tvs Iqube Ev

Tvs Iqube Ev को भारतीय मार्केट में कंपनी ने जबरदस्त फीचर्स और काफी आधुनिक डिजाइन के साथ लांच किया है जिसमें आपको नई टेक्नोलॉजी वाले स्मार्टएक्सोनेक्ट ऐप के माध्यम से स्मार्टफोन कनेक्टिविटी का समर्थन करता है। उल्लेखनीय विशेषताओं में नेविगेशन, जियो-फेंसिंग, रेंज अनुमान, बैटरी चार्ज स्थिति, सवारी आँकड़े और ओवरस्पीड अलर्ट शामिल हैं। Tvs Iqube Ev वेरिएंट पांच इंच के डिस्प्ले के साथ आता है, जबकि एस वेरिएंट सात इंच की बड़ी स्क्रीन से लैस है।

₹3 में 103 किलोमीटर चलेगा Tvs Iqube Ev

Tvs Iqube Ev पर सबसे लेटेस्ट मिल रही रिपोर्ट के मुताबिक यह इलेक्ट्रिक स्कूट पर सबसे लेटेस्ट मिल रही रिपोर्ट के मुताबिक यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मात्र ₹3 के चार्जिंग खर्चे में लगभग 103 किलोमीटर की दूरी को आसानी से तय कर सकेगा जिसमें कंपनी ने विशेष तरह के इंडिकेटर का भी उपयोग किया है जिसकी मदद से बैटरी काफी कम समय में चार्ज होने की क्षमता रखती है।

Tvs Iqube Ev कम बजट मे हुआ लॉंच

कीमत की बात की जाए तो मार्केट में इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कंपनी ने अपने Tvs Iqube Ev की कीमत लगभग 1.25 लख रुपए रखी है जो इसे कम बजट सेगमेंट के भीतर इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने वाले ग्राहकों के लिए काफी योग्य और खास विकल्प भी बना देता है।

  WhatsApp Group Join Now
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *