October 4, 2023

Bullet की नय्या पार लगाने कम बजट मे लॉंच हुई Triumph की यह बाइक, डैशिंग लुक और गजब का माइलेज

  WhatsApp Group Join Now

Triumph speed 400 New Bike: आकर्षक डिजाइन सेगमेंट मैं आजकल बहुत सारी बाइक लॉन्च हो रही है जहां हाल फिलहाल में मार्केट में सबसे ज्यादा चर्चित बाइक Triumph speed 400 को लॉन्च कर दिया है जो बाजारों में उपलब्ध सबसे तेज स्पीड बाइक को टक्कर देती है। Triumph speed 400 मैं कंपनी ने आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ बेहतरीन फीचर्स का इस्तेमाल किया है जो वर्ष 2023 में ग्राहकों की खरीदी के लिए काफी बेहतर विकल्प बन चुकी है।

Triumph speed 400 के फिचर्स

Triumph speed 400 में आधुनिक एलईडी लाइटिंग, स्लीक बार-एंड मिरर, सुविधाजनक स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल और बॉश डुअल-चैनल एबीएस की फिचर्स है। हालांकि इसके सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी या नेविगेशन शामिल नहीं है, लेकिन यह गियर पोजिशन इंडिकेटर, डिस्टेंस-टू-एम्प्टी रीडआउट और उपयोगी टेल-टेल लाइट्स जैसी ढेर सारी जानकारी प्रदान करता है।

Triumph speed 400 की कीमत

कीमत की बात की जाए तो भारतीय बाजारों में कंपनी ने आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ अपनी Triumph speed 400 बाइक की कीमत लगभग ₹262000 रखी है जो इसे कम बजट वाले ग्राहकों के लिए काफी बेहतर और सरल विकल्प बना रहा है जहां आकर्षक डिजाइन सेगमेंट में इसकी काफी चर्चा बढ़ रही है।

Triumph speed 400 का इंजन और माइलेज

Triumph speed 400 के इंजन की बात करें तो इसमे 398.15cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है। यह 8000rpm पर 40PS की पॉवर और 6500rpm पर 37.5Nm का टार्क जनरेट करता है, जो स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ मिलकर काम करता है। Triumph speed 400 पर 16,000 किमी का शानदार सर्विस अंतराल प्रदान करता है। दावा किया गया माइलेज 28.3 किमी प्रति लीटर है।

  WhatsApp Group Join Now
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *