Most Expensive Insect: आजकल बढ़ते दौर के साथ ही लोगों का पालतू जानवरों के प्रति अपना प्यार लगातार बढ़ता जा रहा है जहां लोग इन जानवरों को पालने के लिए हजारों और लाखों रुपए तक खर्च करने में कतराते नहीं है। ऐसे में हाल-फिलहाल में एक कीड़े की कीमत सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जिसकी कीमत में आप आसानी से एक लग्जरी कार और एक आलीशान घर खरीद सकते हैं। Stag Beetal नाम का यह कीड़ा काफी दुर्लभ है जो पूरे विश्व में सीमित प्रजाति के रूप में पाए जाते हैं और इन्हें पालने के लिए कई लोग करोड़ों रुपए तक की बोली लगा देते हैं।
Stag Beetal कीड़े की करोड़ों रुपये है कीमत
Stag Beetal दुर्लभ प्रकार का कीड़ा है जिसकी कीमत करोड़ों रुपए में है क्योंकि यह कुछ विशेष खासियत के साथ आता है जो आम तौर पर अन्य कीड़ों में देखने को नहीं मिलती है। करोड़ों रुपए की कीमत का होने के साथ यदि आपके पास यह कीड़ा होता है और आप इसे भेजते हैं तो आप आसानी से घर बैठे एक लग्जरी कार और एक आलीशान घर खरीद सकते हैं जिनकी कीमत करोड़ों रुपए में होगी।
कीड़े में ऐसा क्या है खास
दुर्लभ Stag Beetal भी ऐसा कीड़ा है जिसे लोग पालते हैं यह पृथ्वी पर पाया जाने वाला सबसे बड़ा बीटल है जो लगभग साड़े 8 सेंटीमीटर तक बढ़ सकते हैं। लोग इसे खरीदने के लिए करोड़ों रुपए इसलिए देते हैं क्योंकि इस कीड़े से कई प्रकार की दवाइयां बनाई जा सकती है जो कई लोगों की जान लेवा बीमारियों से जान बचाने में मदद करता है। Stag Beetal में एक लंबा जीवन चक्र होता है, जो अंडे से वयस्क होने तक करीब 7 साल तक रहता है इस खासियत के चलते पूरे विश्व में इस दुर्लभ कीड़े को लोग खरीदने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।
Stag Beetal की पहचान कैसे करे
स्टैग बीटल जो की Most Expensive Insect कीडा है इसे मुख्य पहचान इसके ब्लैक शाइनी सिर से निकलने वाले सींगों से की जाती है। न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक स्टैग बीटल से कई प्रकार की दवाइयां भी बनती हैं। Stag Beetal में मैंडीबल्स होते हैं लेकिन यह कीड़े किसी भी प्रकार से लोगों को काटने या हानि पहुंचाने का कार्य नहीं करते यह इस पदार्थ का उपयोग अक्सर मेल को भगाने एवं अन्य कीड़ों को पास ना आने देने के लिए करते हैं।