

Scorpio की लंका लगाने लॉंच हुई कम बजट वाला Toyota Taisor, धांसू डिजाइन के साथ कीमत 7 लाख

Toyota Taisor New Car: वर्ष 2023 में बहुत सारी कार निर्माता कंपनियां अपने कारों को लॉन्च करते हुए ग्राहकों को आकर्षित करने में लगी हुई है जहां हाल-फिलहाल में मिल रही लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक Toyota ने आकर्षक डिजाइन सेगमेंट और कम बजट के भीतर अपनी Toyota Taisor को लांच करने का फैसला लिया है जो मार्केट में उपलब्ध अन्य प्रीमियम कारों की तुलना में काफी बेहतर विकल्प बनकर सामने आ रही है। Toyota Taisor कार भारतीय बाजारों में संभावित तौर पर जल्द ही लांच हो सकती हैं जिसके लांच होने से पहले ग्राहकों में इसकी जमकर डिमांड बनी हुई है।
Toyota Taisor मे मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स
फिचर्स की बात की जाए तो Toyota Taisor सबसे ज्यादा फीचर वाले विकल्पों में से एक होगा। इसमे सनरूफ (हेडरूम के कारण) के अलावा, इसमे maruti Fronx जैसी सभी फिचर्स मिलेंगी। Toyota Taisor चारों ओर एलईडी लाइटें, 360 कैमरा, एचयूडी (हेड अप डिस्प्ले), क्लाइमेट कंट्रोल, पैडल शिफ्टर्स (टर्बो ऑटोमैटिक), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल होल्ड असिस्ट, साइड और कर्टेन एयरबैग के अलावा डुअल फ्रंट एयरबैग आदि शामिल हैं।
Toyota Taisor का इंजन और माइलेज
Toyota Taisor भारत मे Maruti Fronx की तरह दो इंजन विकल्पों के साथ आएगा। पहला एक गैर-टर्बो 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन होगा जिसे हम Glanza पर भी देखते हैं। यह 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी/एजीएस गियरबॉक्स दोनों के साथ आएगा। दूसरा इंजन 1000cc टर्बो पेट्रोल परफॉर्मेंस ओरिएंटेड यूनिट होगा। यह 100 bhp की पावर और 147.5 Nm का टॉर्क देगा।
Toyota Taisor की संभावित कीमत
कंपनी भारतीय बाजारों में नए सेगमेंट और आधुनिक फीचर्स वाली Toyota Taisor को लगभग ₹700000 की कीमत के साथ लॉन्च कर सकती है जो इसे कम बजट सेगमेंट में उपलब्ध अन्य कारों की तुलना में काफी बेहतर विकल्प बना रहा है।
