September 27, 2023

कम बजट वाले यह 4 स्मार्टफोन देंगे DSLR और iphone को टक्कर, 200MP का कैमरा खिंचेगा चांद की फोटो

  WhatsApp Group Join Now

Top 4 Low Budget 5G Smartphone: साल 2001 में कंपनी ने मोबाईल में कैमरे की सुविधा उपलब्ध कराई थी यानी लगभग 20 साल हो चुके हैं और इन 20 सालो में कही इनोवेशन दिखने को मिले है अब मोबाईल में कैमरे होने की वजह से लोग कैमरा खरीदना बंद कर रहे है क्यों की मोबाईल में ही अच्छे क्वालिटी के फोटो क्लिक होने लगे है सैमसंग कम्पनी एक के बाद एक कैमरा सैंसर लॉन्च कर रही हैं जिसे अलग अलग ब्रैंड अपना हिस्सा बनाते हैं आज हम ऐसी ही लिस्ट लेकर आए हैं जो कैमरे के मामले में DSLR को टक्कर दे रहे हैं

Table of Contents

REALME 11 PRO PLUS

बजट में मोबाइल खरीदते समय उपभोक्ता की पहली पसंद realme रहती है। और इसी को कंटिन्यू करते हुए रियल में ने लॉन्च किया है 200 मेगापिक्सल का धमाकेदार कैमरा 200megapixel ISOCELL HP3 मेन कैमरे के साथ 8 megapixel का ultra-wide और 2 megapixel का macro lens कैमरा भी दिया गया है। और इन्हीं सब चीजों का एक्सपीरियंस बेहतर करने के लिए इसमें आपको GYRO-EIS का सपोर्ट देखने को मिलता है जो आपके वीडियो को और भी ज्यादा stable बनाता है। 27999 के इस फोन में आपको 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और इन सभी चीजों को सपोर्ट देने के लिए MediaTek Dimensity 7050 जो कि इस को hang होने से बचाता है।

REDMI NOTE 12 PRO PLUS

इस मोबाइल कंपनी के Smartphone हर वर्ष trending में रहते हैं और इस साल उस Trending smartphone का नाम Redmi Note 12 Pro Plus है। 29000 की रेंज में आने वाला यह स्मार्टफोन आपको 200 Megapixel का कैमरा Supportive कैमरा की जगह 8 मेगापिक्सल का Ultra-Wide और 2 मेगापिक्सल का Macro lens दिया गया है जो किसकी और Performance को Boast करता है। 30000 की रेंज में Flagship Features देने के लिए रेडमी सबसे आगे रहता है इसीलिए अगर आपका भी बजट 30,000 है तो आप रेडमी के इस फोन को अपने लिस्ट में ऐड कर सकते हैं।

SAMSUNG GALAXY S23 ULTRA

Iphone की चाह रखने वाला बजट कम होने पर सबसे पहले samsung की तरफ देखता है जहां पर उससे कम कीमत में आईफोन को टक्कर देने वाले features मिल जाते हैं। सैमसंग का सबसे Popular Smartphone Samsung Galaxy s23 Ultra उपभोक्ताओं के दिलों पर राज कर रहा है क्योंकि 200Megapixel ISOCELL HP2 के दमदार Primery Camera के साथ 10 Megapixel का Periscope Telyphoto 10x Optical zoom के साथ एक 12 mp का wide angle कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें आपको 12 मेगापिक्सल का शानदार कैमरा दिया गया है। इस मोबाइल की शुरुआती कीमत 124999 से Start होती हैं।

MOTOROLA EDGE 30 ULTRA

बीते कुछ सालों में मोटोरोला कंपनी ने अपने स्मार्टफोन में काफी Improvement किया है। चाहे वह Disign हो Camera Quality हो या एक Stable Ois Experience हो। Motorola का ये Smartphone Motorola edge 30 ultra आपको 200megapixel Hp1 के कैमरा Quality के साथ 50Megapixel का Ultra wide सेंसर और 12 Megapixel का टेलीफोटो lens का शानदार Combination देता हे। आपका कैमरा का एक्सपीरियंस और भी बेहतर बनाने वाला है।और सेल्फी के लिए 60 Megapixel का कैमरा दिया गया है। इस शानदार Cameras की वजह से आप इसमें 8k तक Recording कर सकते हो। इसके स्पेसिफिकेशन के हिसाब से इसकी कीमत बहुत ज्यादा कम है जो कि 44999 मात्र हे।

  WhatsApp Group Join Now
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *