March 25, 2023

₹18 के इस शेयर ने पलट दी लोगों की किस्मत, 12122% की भारी उछाल के साथ सबसे टॉप पर बना हुआ

शेयर मार्केट में कुछ कंपनियों ने शुरुआती दौर में हल्की शुरुआत की थी जहां अब बढ़ते मार्केट के साथ ही शेयर की कीमतों में भी इजाफा हो रहा है। हाल ही में भारतीय बाजारों में Larsen & Toubro Limited शेयर जमकर वायरल हो रहा है जिसने ग्राहकों को पिछले कुछ वर्षों में 12122 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। कंपनी ने अपने इस शेयर को ₹18 के करीब की कीमत में बाजारों में लिस्टेड किया था जिसके बाद से लगातार निवेशकों की संख्या बढ़ती गई और शेयर की कीमतों में भी उतना ही उछाल आता रहा है। भारी उछाल के साथ आज शेयर की कीमतें ₹2227 से भी अधिक है। ऐसे में उन सभी निवेशकों का बंपर फायदा हुआ है जिन्होंने शुरुआती समय मे Larsen & Toubro Limited शेयर को खरीदा था।

12122% की भारी उछाल ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

Larsen & Toubro Limited कंपनी ने शेयर मार्केट में सन 1999 मैं कदम रखा था जहां इस कंपनी के शेयर की शुरुआती कीमत 18.30 रुपए से थी। वर्ष 2006 इस शेयर के लिए सबसे अच्छा साबित हुआ जहां लगातार बेहतरीन चढ़ाव के साथ शेयर की कीमत ₹324 पर पहुंच चुकी थी। उसके बाद फिर शेयर ने वर्ष 2008 में दुगनी उछाल लेते हुए ₹648 की कीमत हासिल कर ली। अब वर्ष 2023 मैं इस शेयर की कीमत ₹2227 पर पहुंच चुकी है जो अपने आप में कंपनी के लिए एक अनोखा रिकॉर्ड है।

पिछले 5 दिनों मे शेयर का परफॉर्मेंस

अगर वर्ष 2023 के फरवरी महीने की पिछले 5 दिनों की बात की जाए तो शेयर की कीमतों में गिरावट के बाद लगातार उछाल आई है जहां 13 फरवरी को शेयर की कीमत ₹2180 थी जो अब 18 फरवरी को ₹2227 प्रति शेयर पर पहुंच चुकी है। आज की बात करें तो शेयर में 2.0 7% की बढ़ोतरी के साथ शेयर की कीमतों में ₹45 की वृद्धि हुई हैं। अब ऐसे में कहीं शेयर मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह शेयर अपने पुराने अंदाज में आते हुए एक बार फिर भारतीय बाजारों में निवेशकों को बंपर फायदा देगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रोजाना सभी खबरें व्हाट्सएप पर पाने के लिए हमसे से जुड़े

X