March 23, 2023

सोने के भाव में आई तेजी , जानिए शादी के सीजन में कैसा रहेगा सोने का भाव

Gold-Silver Price: आज सोने का भाव 0.54 फीसदी तक बढ़ बड़ा है। जबकि चांदी पर 0.37 फीसदी तेजी आई है। दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 294 रुपये की बढ़त के साथ 52,663 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. आज 24 कैरेट सोना का ताजा भाव 52952 रुपये प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट वाला सोना 52740 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 48504 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट वाला सोना 39714 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट वाला सोना लगभग 30977 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।

आज के सोने और चांदी के भाव।

दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 294 रुपये की बढ़त के साथ 52,663 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 52,369 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.इसी तरह चांदी भी 638 रुपये की मजबूती के साथ 62,858 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. चांदी का पिछला बंद भाव 51,947 रुपये प्रति किग्रा था.बीते 15 से 20 दिनों की बात करें तो सोने के भाव में करीब 2,500 रुपये की तेजी आ चुकी है। कल सोने का भाव 52, 823 रुपये पर बंद हुआ था। आज सोने का भाव 52,952 पर खुला। गोल्ड का पिछला पीक 56,600 रुपये था। ये अभी अपने पीक से सिर्फ करीब 3,600 रुपये पीछे चल रहा है। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड जिसमें ज्यादातर ज्वैलरी बनाई जाती है वह 118 रुपये महंगा होकर 48,504 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है।

MCX पर सोने-चांदी के रेट

इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की तरह मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी आज सोना तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। एमसीएक्स पर आज सोना 221 रुपये की दर से महंगा होकर 52,966 रुपये के स्तर पर है। जबकि चांदी 410 रुपये की बढ़त के साथ 62,000 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रही है

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के रेट

ग्लोबल मार्केट में हाजिर सोना 1.95 डॉलर की मजबूती के साथ 1,771.50 डॉलर प्रति औंस पर बोला जा रहा है. वहीं, चांदी 0.51 डॉलर की नरमी के साथ 21.42 डॉलर प्रति औंस पर है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रोजाना सभी खबरें व्हाट्सएप पर पाने के लिए हमसे से जुड़े

X