September 30, 2023

Tata कंपनी के शेयर ने दीया निवेशकों को सबसे बड़ा रिटर्न, कुछ समय मे हो गए 1 लाख के 10 करोड़

  WhatsApp Group Join Now

Tata Share Price Hiked Again: TATA कंपनी के शेयर प्राइज दिन ब दिन बड़ रहे है कंपनी आने वाले समय में आभूषण ब्रांड तनिष्क के 18 नए अंतर्राष्ट्रीय स्टोर खोलने वाली है ये नए स्टोर ज्यादातर खाड़ी प्रदेशों में खोले जायेंगे। ये स्टोर खोलने के बाद कंपनी के अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर 21 स्टोर हो जाएंगे TITAN कंपनी लिमिटेड की सालाना रिर्पोट के अनुसार जो नए क्षेत्रों में स्टोर खोलने की परिचालन में परेशानियां होने के बावजूद कंपनी ने खाड़ी सहयोग परिषद लेख (जीसीसी) और अमेरिकी बाजार में तनिष्क ब्रांड के आभूषण उपभोक्ता मांग के मद्देनजर ‘आक्रामक तरीके’ से विस्तार की रणनीति बनाई है।

TATA तनिष्क कंपनी द्वारा आने वाले इन वित वर्षो में अंतराष्ट्रीय तनिष्क की संख्या 2 से बढ़ाकर 7 कर दी है कंपनी को अंतराष्ट्रीय लेवल पर अच्छा प्रोफिट मिल रहा हैं। कंपनी अपने लेवल को और ज्यादा बड़ाना चाहती है।

रिपोर्ट के अनुसार

रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने यह कहा है कि तनिष्क का लक्ष्य NRI/PIO मार्केट में आभूषण बनाने का है कंपनी आभूषण के साथ साथ अंतराष्ट्रीय लेवल पर चश्मा ब्रांड “टाइटन आई प्लस” का स्टोर भी खोलने जा रही। जिससे कंपनी को बहुत ज्यादा प्रोफिट मिलेगा और ग्राहकों को अच्छी फेसिलिटी कंपनी के दावा है की समय के साथ साथ अंतराष्ट्रीय स्तर पर स्टोर खोलेगी।

मार्केट कैप, 2लाख रु बड़ा

कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर करीब 2 लाख करोड़ रुपये हो गया है। 26 दिसंबर 2022 को टाटा मोटर्स का शेयर 52 सप्ताह के निचले स्तर 375.50 रुपये पर कारोबार कर रहा था। ऐसे में देखें तो एक वर्ष में टाटा मोटस के शेयरों में 42 फीसदी का इजाफा हुआ है। पिछले तीन वर्षों में यह शेयर 462 फीसदी बढ़ चुका है।

TATA के शेयर ने कितना दिया रिटर्न?

TATA के शेयर ने लंबी अवधि वाले निवेशकों को अच्छा प्रोफिट दिया है पिछले 20 साल में TAITAN कंपनी के शेयर ने 104700% का जबरदस्त रिटर्न दिया है। यानि अगर किसी निवेशक ने 3 रूप प्रति शेयर खरीदा होगा तो उससे 20 साल बाद 1344 का प्रॉफिट हुआ होगा। अगर कोई 20 साल पहले इस शेयर पर 1 लाख रू इन्वेस्ट करता तो आज की तारीख में यह रकम बढ़कर 10.48 करोड़ रुपये हो जाती। वहीं, पिछले दस सालों में इसने 1255.17% का रिटर्न दिया है।

  WhatsApp Group Join Now
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *