

Scorpio के धागे खोलने आ गई ट्रक जैसी पावर वाली Tata Safari Facelift, कीमत काफी कम

Tata Safari Facelift New Car: कम बजट में कार खरीदने वाले ग्राहक आजकल बेहतर कार विकल्प पर शिफ्ट हो रहे हैं जहां हाल फिलहाल में Tata कंपनी ने भी मार्केट में आधुनिक टेक्नोलॉजी और बेहतरीन फीचर्स के साथ अपनी Tata Safari Facelift को लॉन्च करने का फैसला लिया है जो आकर्षक डिजाइन सेगमेंट और अपने दमदार इंजन की मदद से काफी चर्चित मानी जा रही है। Tata Safari Facelift मैं आपको कंपनी की तरफ से आकर्षक डिजाइन और बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं जो आमतौर पर बाजारों में उपलब्ध अन्य ज्यादा बजट वाली कारों में देखने के लिए नही मिलेंगे।
Tata Safari Facelift मैं मिलेगा प्रीमियम इंटीरियर
कम बजट वाली Tata Safari Facelift मैं कंपनी की तरफ से काफी प्रीमियम इंटीरियर का इस्तेमाल किया गया है जिसमें आपको एक बड़ा टचस्क्रीन डिस्प्ले मिल जाता है जिसके साथ आपको इसमें काफी कंफर्टेबल सीट का भी ऑप्शन कंपनी द्वारा दिया जाता है। वहीं यदि बात की जाए तो इसमें कंपनी द्वारा पावरफुल AC का ऑप्शन भी दिया है जिसकी मदद से आप को यह कार मात्र 15 मिनट के समय में ही पूरा कार ठंडा करते हुए दे सकती हैं।
Tata Safari Facelift के फीचर
Tata Safari Facelift मे होराइजेंटल स्लैट्स के साथ एक नई ग्रिल और नए डिजाइन हाइलाइट्स को एडजस्ट करने के लिए बम्पर को पूरी तरह से अपडेट किया गया है।इसमे नए अलॉय व्हील्स को छोड़कर, बाकी का साइड प्रोफाइल समान रहेगा। Tata Safari Facelift रियर प्रोफाइल में कनेक्टेड एलईडी टेल-लैंप, नया टेलगेट और एक अपडेटेड रियर बम्पर मिलने की उम्मीद है।
Tata Safari Facelift की संभावित कीमत और कंपटीशन
संभावित हिम्मत की बात करें तो मार्केट में कंपनी ने अपने नए सेगमेंट वाली Tata Safari Facelift को लगभग 10.72 लाख रुपए की कीमत के साथ लॉन्च कर सकती है जो इसे भारतीय बाजारों में उपलब्ध Mahindra Thar, Mahindra Scorpio, Toyota Fortuner, Innova की तुलना में काफी सस्ता विकल्प बना रहा है।
