October 1, 2023

Maruti को धूल चटा देंगी TATA Nexon की धांसू कार, डैशिंग लुक में अपडेटेड फीचर्स से काटेंगी बवाल, इंजन भी होगा काफी लाजवाब

  WhatsApp Group Join Now

New Tata Nexon 2023 : Maruti को धूल चटा देंगी TATA Nexon की धांसू कार, डैशिंग लुक में अपडेटेड फीचर्स से काटेंगी बवाल, इंजन भी होगा काफी लाजवाब। Tata Motors अपनी नेक्सन कॉम्पैक्ट एसयूवी का फेसलिफ्टेड वर्जन लाने वाली है। इसे अगस्त में लॉन्च किया जा सकता है। नए मॉडल की टेस्टिंग जारी है, जो अब अपने अंतिम चरण में है।Tata Nexon के इंटीरियर में किए जाने वाले 5 बड़े बदलावों की जानकारी देखने को मिलती है। आइये जानते Tata Nexon के स्पेसिफिकेशन के बारे में।

New Tata Nexon SUV का luxury look

लुक की बात करे तो New Tata Nexon में ट्विन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिलेगा। यह वैसा ही हो सकता है, जैसा ऑटो एक्सपो 2023 में पेश की गई Curvv कॉन्सेप्ट एसयूवी में देखा गया था। स्टीयरिंग व्हील पर इंफोटेनमेंट और क्रूज़ सहित बहुत से कंट्रोल स्विच मिलेंगे। टाटा Nexon फेसलिफ्ट की स्पाई तस्वीरों से पता चला है कि Tata Nexon में ब्लैक फिनिश में डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल देखने को मिल सकता है। Tata Nexon कार की सीटों पर पर्पल कलर की अपहोल्स्टरी जैसी खूबिया देखने को मिलेंगी।

maxresdefault 2023 05 30T110207.575

New Tata Nexon SUV में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन जैसी खूबिया

New Tata Nexon SUV में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन जैसी खूबिया

New Tata Nexon में डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा। इसमें आउटगोइंग मॉडल में AMT दिया जाता है। इसमें हैरियर और सफारी डार्क रेड एडिशन की तरह ही अब नई नेक्सन फेसलिफ्ट में भी बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन आएगी, जो 10.25 इंच की होगी. इस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन का आउटगोइंग यूनिट की तुलना में बेहतर इंटरफेस देखने को मिल सकता है।

Tata Nexon SUV Standard Features Details

maxresdefault 2023 05 30T110157.869

फीचर्स की अगर बात की जाये तो Tata Nexon SUV में फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलने की संभावना है। यह भी Curvv SUV कॉन्सेप्ट वाला ही होगा। नई Tata Nexon SUV में नया 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, एक नया पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 360 डिग्री कैमरा, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, 7 इंच का इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एयर प्यूरीफायर और बड़ा सनरूफ, वेंटिलेटिड सीट्स के साथ ही इसमें ADAS जैसे स्टैण्डर्ड फीचर्स देखने को मिलेंगे।

Tata Nexon SUV Strong & Powerfull Engine

maxresdefault 2023 05 30T110148.924

इंजन की बात करे तो नई Tata Nexon एसयूवी में 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया जायेंगा। Tata Nexon एसयूवी में नया 1.2-लीटर tGDi पेट्रोल इंजन Nexon में डेब्यू करेगा। नए पेट्रोल इंजन से पावर जेनरेशन 125 bhp और 225 NM पीक टॉर्क जेनरेट करता है। टाटा मोटर्स Tata Nexon के साथ 6-स्पीड मैनुअल यूनिट के साथ 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स सपोर्ट देखने को मिलेंगा।

  WhatsApp Group Join Now
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *