September 25, 2023

Tata Motors का शेयर Adani को दे रहा टक्कर, 3 महीने में 30% वृद्धि अब 600 रुपये के पार की तैयारी

  WhatsApp Group Join Now

Tata Moters Share: Tata Technologies को Tata Moters ने IPO के रूप में लिस्टेड करने के लिए आवेदन किया है जिसके बाद से लगातार Tata Moters का शेयर मार्केट में अपने निवेशकों को बंपर प्रॉफिट देते हुए लाखों और करोड़ों रुपए का लाभ करवा रहा है। हाल ही में Tata Moters Share की कीमतों में भारी वृद्धि हुई है जहां यदि पिछले तीन महीनों की बात की जाए तो इसमें 30% की भारी वृद्धि देखी गई जिसके बाद अब यह शेयर लगभग ₹600 की कीमत के पास पहुंचने की तैयारियां कर रहा है।

पिछले 3 महीनों में 30% की वृद्धि के साथ रहा परफॉर्मेंस

Tata Moters Share का पिछले तीन महीनों में परफॉर्मेंस काफी बेहतरीन रहा जिसने मार्च 2023 के महीने में लगभग ₹401 से शुरुआत करते हुए अब मार्केट में बंपर बढ़ोतरी हासिल कर लिए हैं जहां यदि लेटेस्ट रिपोर्ट की बात करें तो इस शेयर की कीमतें हाल फिलहाल में ₹562 पर पहुंच चुकी है जो निश्चित रूप से इस में निवेश करने वाले निवेशकों को बंपर प्रॉफिट दे रहा है। Tata Moters Share इन तीन महीनों में मई 2023 में सबसे ज्यादा वृद्धि के साथ टॉप परफॉर्मेंस दिखा रहा है जहां जून महीने में भी इसका परफॉर्मेंस काफी बेहतर हो रहा है।

Tata Moters Share का पिछले 1 महीने का परफॉर्मेंस

Tata Moters Share के यदि पिछले 1 महीने के परफॉर्मेंस की बात की जाए तो 10 मई 2023 को इस शेयर की कीमतें लगभग ₹509 पर थी जिसके बाद अब यह भारी बढ़ोतरी के साथ ₹562 पर पहुंच चुकी हैं। ऐसे में शेयर मार्केट में टाटा कंपनी के इस शेयर की कीमतों में इजाफा निश्चित रूप से अपने निवेशकों के लिए काफी बेहतर साबित हो रहा है क्योंकि जब टाटा कंपनी ने अपने एक्स शेयर को आईपीओ में लिस्टेड करने का फैसला लिया था जिसके बाद निवेशकों ने इस पर जमकर निवेश किया है।

Tata Moters Share मे कैसे हुई वृद्धि

मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि Tata Technologies IPO के लिए प्राइमरी और सेकेंडरी मार्केट में बुलिशन नजरिया देखने को मिल रहा है, क्योंकि इसके पीछे टाटा ग्रुप जैसा मजबूत ब्रांड है। लंबे समय से इस ग्रुप की साख में जबरदस्त रही है। ऐसे में इस आईपीओ के बेहतर रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद भी है।

  WhatsApp Group Join Now
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *