

Tata Moters के शेयर ने दिया बंपर फायदा, ₹63 से ₹584 पर आया शेयर, देखे Target Price

Tata Moters Share Price: महामारी के समय कंपनियों के शेयर अपने निचले स्तर पर थे लेकिन कोविड के चले जाने के बाद शेयर मार्केट मे भारी उछाल देखने को मिल। टाटा शेयर मे यह अंतर पूरे 800% का देखने को मिला। ऑटो स्टॉक (24 मार्च, 2020 को कोविड-19 के दौरान 63.60 रुपये के निचले स्तर तक गिर गया था) और अब तक उसमे 814% की वृद्धि देखने को मिले है। सेंसेक्स की माने तो बीते साल के उचतम् स्तर 585.95 रुपया पर पहुँच गया है। पिछली 21 तारिक को यह शेयर 0.36% घटकर 581.20 पर बंद हुआ है।
ऑटो स्टॉक मे आया 47% की वृद्धि
वर्ष 2023 मे ऑटो स्टॉक्स मे पूरे 47% की वृद्धि देखने को मिले है। 2020 से अभी तक स्टॉक ने अभी तक 457% की वृद्धि दर्ज की है। पिछले बुधवार को यह 583.30 से बड़कर 585 रुपये पर खुला है। टाटा का मार्केट कैप गिरकर 1.93 लाख करोड़ रुपए ही गया है। बीएसई पर कुल 7.80 लाख शेयरों का कारोबार हुआ,उसके कारण मार्केट मे 45.26 करोड़ रुपये का कारोबार देखने को मिला ।
मार्केट मे शेयर की स्थिति
माप सूचको के हिसाब से देखे तो ,टाटा का RSI (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स )73.4 पर था, जो की शेयर के अच्छे पर्दर्शन को जो दर्शाता है । टाटा शेयर का 2023 का बीटा 1.2 है, जो इस कार्यकाल के दौरान उच्चतम स्तर का प्रमाण देता है।
