

Brezza की पतलून गीली करने नए अंदाज मे आई Tata Altroz CNG, माइलेज 28KM और कीमत काफी कम

Tata Altroz XE CNG: Tata कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो से मार्केट में अपनी सबसे बेहतरीन सीएनजी कार Tata Altroz XE CNG को लॉन्च कर दिया है जो काफी कम बजट रेंज के भीतर बाजारों में उपलब्ध अन्य कारों की तुलना में काफी बेहतर है। Tata Altroz XE CNG मैं कंपनी ने और फुल इंजन का इस्तेमाल किया है जिसकी मदद से यह एक किलोग्राम सीएनजी में लगभग 28 किलोमीटर तक का अधिकतम माइलेज दे सकती हैं। इसका माइलेज निश्चित रूप से ग्राहकों को काफी आकर्षित कर रहा है क्योंकि बाजारों में काफी कम ही सीएनजी कार उपलब्ध है जिनकी कीमत इतनी कम है।
Tata Altroz XE CNG मैं मिलेगा 28 किलोमीटर का माइलेज
Tata Altroz XE CNG मैं कंपनी ने 1200 सीसी का पावरफुल इंजन लगाया है जिसकी मदद से यह सीएनजी कार 1 किलोग्राम सीएनजी में लगभग 28 किलोमीटर तक का अधिकतम माइलेज दे सकती है। हालांकि कुछ कंडीशन में इस आधुनिक कार का माइलेज लगभग 21 किलोमीटर प्रति किलोग्राम माना जा रहा है। लेकिन यदि आप रोजाना इस्तेमाल के लिए एक कार खरीदना चाहते हैं तो कम बजट के भीतर यह आपके लिए काफी बेहतर साबित होगी।
Tata Altroz XE CNG की कीमत मार्केट में काफी कम
यदि हम आपको आधुनिक टेक्नोलॉजी और बेहतरीन फीचर्स वाली Tata Altroz XE CNG कार की कीमत के बारे में बताएं तो यह भारतीय बाजारों में लगभग 7.61 लाख रुपए की कीमत के बीच उपलब्ध है जो इसे मार्केट में उपलब्ध अन्य सीएनजी कारों की तुलना में काफी सस्ता विकल्प बना रहा है।
Tata Altroz XE CNG के फिचर्स
फिचर्स की बात की जाए तो Tata Altroz XE CNG मे 5 सीटर सीएनजी कार वेरिएंट उपलब्ध है। जिसमे मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, टच स्क्रीन जैसे फिचर्स का इस्तेमाल किया गया है। Tata Altroz XE CNG ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, अलॉय व्हील, फॉग लाइट्स – फ्रंट, फॉग लाइट्स के साथ भी आती है।
