

Baleno को टक्कर देने आया Tata Altroz का धांसू मॉडल, कम कीमत में मिलेगा आवाज से खुलने वाला सनरूफ और अच्छे फीचर्स देखने को मिलेंगे

Tata Altroz CNG New Variant: Baleno को खदेड़ने आया Tata Altroz का धांसू मॉडल, कम कीमत में मिलेगा आवाज से खुलने सनरूफ और अच्छे फीचर्स, Tata Altroz CNG को कंपनी ने कुल चार रंगों और 6 वेरिएंट्स में पेश किया है. इस कार में डुअल सिलिंडर टेक्नोलॉजी के अलावा कई ऐसे जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं जो कि बतौर सीएनजी कार इसके ड्राइविंग एक्सपीरिएंस को और भी बेहतर बनाते हैं. बाजार में ये कार मुख्य रूप से Maruti Baleno CNG को टक्कर देगी.
Tata Altroz CNG नए वेरिएंट ने क्या मिलता है खास
देखने में ये बिल्कुल अपने रेगुलर अल्ट्रॉज मॉडल जैसी ही है, इसके एक्सटीरियर में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है. इसमें ‘iCNG’ बैजिंग दी गई है. टाटा मोटर्स ने इसमें 30-30 लीटर के दो सीएनजी टैंक दिए हैं जिसे बूट में एक प्लेट के नीचे जगह दी गई है. इससे आपको कार के बूट में तकरीबन 210 लीटर का बूट स्पेस मिल जाता है. हालांकि दोनों सिलिंडरों ने थोड़ा जगह कवर किया है, स्टैंडर्ड अल्ट्रॉज (पेट्रोल-डीजल) के मुकाबले ये बूट स्पेस तकरीबन 135 लीटर कम है, उसमें 345 लीटर का बूट मिलता है.

Tata Altroz CNG के अलग अलग वेरिएंट्स और कीमत
वेरिएंट्स | कीमत (एक्स-शोरूम) |
Altroz iCNG XE | 7,55,400 रुपये |
Altroz iCNG XM+ | 8,40,400 रुपये |
Altroz iCNG XM+ (S) | 8,84,900 रुपये |
Altroz iCNG XZ | 9,52,900 रुपये |
Altroz iCNG XZ+ (S) | 10,02,990 रुपये |
Altroz iCNG XZ+O (S) | 1,054,990 रुपये |

Tata Altroz CNG इंजन और पावर
इस कार में 1.2L रेवोट्रॉन बाई-फ्यूल इंजन दिया गया है जो कि पेट्रोल मोड में 88Ps की पावर और 115Nm का पीक पावर और टॉर्क जनरेट करता है. वहीं सीएनजी मोड में ये इंजन 73.5 Ps की पावर और 103Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस प्रीमियम सीएनजी हैचबैक में सिंगल एडवांस ईयूसी और डायरेक्ट स्टेट सीएनजी जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.

Tata Altroz CNG में मिलेगा आवाज से खुलने वाला सनरूफ
इस सीएनजी कार में कंपनी वॉयस असिस्टेड इलेक्ट्रिक सनरूफ दे रही है, जो कि वॉयस कमांड से ऑपरेट होगा. यानी कि आप एक आवाज देंगे और इसका इलेक्ट्रिक सनरूफ खुलेगा और बंद होगा. बतौर प्रीमियम हैचबैक सीएनजी कार ये फीचर काफी बेहतर है. इसके अलावा कंपनी इस कार में कई बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स को भी शामिल कर रही है, जो कि एक सीएनजी कार से उम्मीद की जाती है.

Tata Altroz CNG के नए वेरिएंट में CNG लीक होने पर सेफ़्टी का क्या है इंतजाम
टाटा मोटर्स ने इस सीएनजी कार में कई बेहतरीन सेफ्टी फीचर को शामिल किया है. इसके फ्यूल लीड में एक माइक्रो स्विच दिया है, जब आप पेट्रोल या सीएनजी भरवाने जाते हैं तो ये माइक्रो स्विच कार के इग्निशन को बंद कर देता है और जैसे ही कार में फ्यूल रिफिल हो जाता है और लिड कैप ठीक ढंग से बंद किया जाता है उसके बाद इग्निशन ऑन हो जाता है. यानी कि कार स्टार्ट हो जाती है. सुरक्षा के लिहाज से ये फीचर काफी बेहतर है. आमतौर पर आप जब फ्यूल पंर पर जाते हैं तो आपको कार बंद करने के लिए कहा जाता है.

Tata Altroz CNG सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी के मामले में इसका रेगुलर पेट्रोल-डीजल मॉडल देश की सबसे सुरक्षित हैचबैक कार है, ग्लोबल NCAP में इसे 5-स्टार रेटिंग मिली है, तो इसके सीएनजी वेरिएंट से भी वैसी ही उम्मीदें हैं. इस कार में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे.
Tata Altroz CNG में मिलेंगे यह धांसू वेरिएंट और शानदार कलर्स
Altroz iCNG को छह वेरिएंट्स, XE, XM+, XM+(S), XZ, XZ+(S) और XZ+O(S) में पेश किया गया है, और यह चार रंग विकल्पों, ओपेरा ब्लू, डाउनटाउन रेड, आर्केड ग्रे और एवेन्यू व्हाइट कलर में उपलब्ध है. कंपनी इस कार के साथ बतौर स्टैंडर्ड 3 वर्ष / 1,00,000 किलोमीटर की वारंटी दे रही है.
