September 22, 2023

Suzlon Energy शेयर पर आया बड़ा अपडेट, एक्सपर्ट का मानना ₹17 पर पहुंचेगा शेयर

  WhatsApp Group Join Now

Suzlon Energy Share Target Price: शेयर बाजार में पैसा लगाने वालो के लिए खुशखबरी ,अगर आप भी निवेश के लिए एक अच्छा एनर्जी स्टोक को डूंढ रहे हे और पैनी स्टोक में निवेश करना चाहते हैं तो आगे की खबर को ध्यान से पढ़िए इन शेयर को खरीद कर आप भी कमा सकते हे भारी मुनाफा एक्सपर्ट भी दे रहे हे खरीदने की सलाह नीचे जानिए क्या कहते हे एक्सपर्ट और क्या है उनकी राई “

Suzlon Energy पहुँच सकता है ₹17 तक

अगर आप भी निवेश करने के लिए किसी पैनी स्टोक की खोज में हे और उसमे भी एनर्जी कम्पनी का विकल्प ढूंढ रहे हे तो आप भी (Suzlon energy) की तरफ देख सकते हों। इस कम्पनी के शेयर पर ब्रोकरेज लगातार बदल रहा है। इस शेयर का स्टॉप लॉस 13 रुपए था और चंद दिनों में एक्सपर्ट के मुताबिक ये शेयर 17 तक पहुंच सकता है। बीते शुक्रवार को यह शेयर 13.90 पर बंद हुआ था ।

जानिए एक्सपर्ट की सलाह

वैशाली पारेक ने बताया कि हाल ही में इसका स्टोक की प्राइस में हल्की सी गिरावट होने के बाद फिरसे इसमें उछाल आने की संभावना बड़ गई है, बात का प्रमाण देते हुए उन्होंने कहा की पिछले महीने स्टॉक्स में काफी मात्रा में एक्टिविटी देखी गई है। गिरावट के बाद इसका RSI भी सपाट हो गया यानी अब इसमें कोई गिरावट देखने को नही मिल रही है।

भविष्य में कंपनी देगी मुनाफा

कुछ दिनों पहले Suzlon energy ने खुद सामने आकर बताया की उन्हें हाल ही में एक बहुत बड़ा ऑर्डर मिला है आगे बताया की उन्हें वाइब्रेंट एनर्जी ने 99 की विंड पावर प्रोजेक्ट के लिए 33 विंड टरबाइन जेनरेटर का बंपर ऑर्डर मिला है। वित्तीय वर्ष 2025 की शुरुआत में इसके आरम्भ होने की बात हो रही है । इस प्रोजेक्ट की मदद से लगभग 300 हजार घरों को बिजली दी जा सकती है। कम्पनी के मुताबिक इस पूरे प्रोजेक्ट के लिए टरबाइन मुहैया कराने का कार्य Suzlon energy को मिला हे साथ ही कई सारे और काम जैसे निर्माण कार्य में मदद कई कमीशन आधारित कार्य संचालित भी करने वाली है।

शेयर के उतार चढ़ाव

जनवरी 2008 में यह शेयर अपने उच्चतम स्तर 375 पर था लेकिन टुटते टुटते इस शेयर ने कुल कीमत का 96 प्रतिशत लॉस कर दिया था। 2022 मैं 52 सप्ताह में यह शेयर अपने निचले स्तर 5.43 पर हे।और आज इस शेयर की बीते शुक्रवार को 13.90 पर बंद हुआ था एक्सपर्ट के मुताबिक इसकी भावी कीमत 17 रुपए बताई जा रही है।अगर आप भी पैनी स्टोक से मुनाफा कमाना चाहते हो तो यह एक अच्छा विकल्प हो सकता हे।

  WhatsApp Group Join Now
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *