September 23, 2023

ओ माय गॉड ! इस कंपनी में निवेश कर लोगो ने 10 हजार के बना लिए 6 लाख रूपए, फिर से बंपर उछाल का अंदाजा

  WhatsApp Group Join Now

Faze limited Stock Price Hiked: शेयर मार्केट में ऐसे भी स्टॉक मौजूद हैं जिन्होंने निवेशकों को मल्टीबेगर रिटर्न दिया है मार्केट में ऐसा ही स्टॉक Faze limited है जिसने कई सालो से अपने निवेशकों को काफ़ी मुनाफा दिया है लगभग 2 साल में 5700% का रिटर्न दिया
और लगभग 5 सालो में 302% का बंपर रिटर्न दिया हैं अगर आप भी शेयर मार्केट में पैसा लगाते हैं तो हम आपको इस शेयर के जुड़ी तमाम जानकारी देंगे।

Faze limited के शेयर में आयेगी तेजी

वर्तमान समय में शेयर की कीमत 384 रु हैं मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि आने वाले सालो में यह शेयर निवेशकों को बहुत ज्यादा फायदा देने वाला है अरिहंत कैपिटल के वरिष्ट तकनीकी विश्लेषक माइलीन वासुदेव ने इस शेयर की शॉर्ट टर्म प्राइज 438 रु तक रखी हैं उनका कहना हैं कि अगर कोई व्यक्ति कम समय में अच्छा मुनाफा कमाना चाहता है तो यह शेयर उनके लिए बेस्ट होगा ।

6 लाख रुपए बनाए 10 साल में

अगर किसी निवेशक ने 10 साल पहले स्टॉक में 10000 रु निवेश किए थे और उन्हें होल्ड पर रखा होगा तो वह रकम 10000 से बड़कर 6 लाख रु हो गई होगी आपकी जानकारी के हिसाब से बता दे कि Faze Three लिमिटेड घरेलू इंटीरियर उत्पादों का निर्माण और निर्यात करती है। कंपनी के उत्पादों में बेडस्प्रेड, सजावटी कुशन, टेबलटॉप, दरी, थ्रो, स्कैटर गलीचे, बाथमैट और टफ्टेड कालीन आदि शामिल हैं। faze three लिमिटेड में प्रमोटर की हिस्सेदारी 56.16% है। वहीं, शेष 43.84% हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है

स्टॉक के प्रदर्शन को लेकर क्या है ICICI सिक्योरिटिज का अनुमान ?

ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटिज के अनुसार, ‘पिछले पांच साल पर अगर नजर डालें तो FTL का प्रभाव बेहतर हुआ है। अगर नजदीकी चुनौतियों को भी अगर देखें तो कंपनी के ग्रोथ टिकाऊ दिखाई देता है।’ ICICI सिक्योरिटिज ने इस स्टॉक को टारगेट प्राइस 405 रुपये के लेवल पर खरीदने की सलाह देता है। कंपनी को अगली दो तिमाही के लिए भी अच्छा ऑर्डर मिल चुका है।

  WhatsApp Group Join Now
Spread the love