

Simple One Electric Scooter को मात्र ₹6000 मे ले जाए घर, सिंगल चार्ज मे देगा 236KM की रेंज

Simple One Electric Scooter: इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Simple One ने भारतीय बाजारों में पिछले दिनों अपना सबसे बेहतरीन फीचर्स और 236 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर Simple One Electric Scooter लांच किया था। स्कूटर आकर्षक डिजाइन और बेहतरीन फीचर्स के साथ आता है जिसमें कंपनी ने कहीं आधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। इसकी कीमत भारत में करीब 1.5 लाख तक हो सकती है। ऐसे में आज इस खबर में हम आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने पर लोन फाइनेंस का ईएमआई गणित बताने वाले हैं कि यदि आप स्कूटर को खरीदने के लिए ₹6000 का डाउन पेमेंट देते हैं तो आपको कितना ईएमआई चुकाना होगा।
Simple One Electric Scooter को मात्र ₹6000 मे ले जाए घर
यदि आप भी वर्ष 2023 में नए सेगमेंट वाला Simple One Electric Scooter खरीदना चाहते हैं और स्कूटर की खरीद के लिए ₹6000 का डाउन पेमेंट देते हैं तो और आप 36 महीनों की अवधि के साथ ईएमआई लेना चाहते हैं तो आपको हर महीने ₹2750 तक की ईएमआई चुकानी होगी। हालांकि यह फाइनेंस ऑफर कंपनी ने आधिकारिक तौर पर शुरू नहीं किया है लेकिन जल्द ही इस स्कूटर को भारतीय बाजारों में लॉन्च के बाद यह फाइनेंस ऑफर के तहत आप आसानी से स्कूटर को कम डाउन पेमेंट पर खरीदते हुए अपने स्कूटर लेने के सपने को पूरा कर सकते हैं।
Simple One Electric Scooter के फिचर्स
Simple One Electric Scooter 4.8kWh बैटरी पैक के साथ फिट है और इको मोड में 236km की रेंज पेश करने का दावा करता है। ई-स्कूटर को पॉवर देना एक 4.5kW मोटर है जो 72Nm और 2.95 सेकंड के 0-40 समय का दावा करता है। इस बीच, टायर की पसंद के आधार पर इसकी टॉप-स्पीड 98 किमी प्रति घंटे से लेकर 105 किमी प्रति घंटे तक होती है। इसमें फुल-एलईडी लाइटिंग के साथ 4जी और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन भी है। स्कूटर म्यूजिक और कॉल कंट्रोल, नेविगेशन, व्हीकल ट्रैकिंग और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम के अलावा फाइंड-माई-बाइक और जियो-फेंसिंग जैसी फिचर्स भी प्रदान करता है। इसके अलावा सिंपल वन में 30 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज भी है।
