

Relience और Tata समेत इन 5 शेयर मे मिल रहा तगड़ा प्रॉफिट, देखिये एक्सपर्ट की राय

Shares To Buy Share Market: शेयर मार्केट में आज के दिन तेजी देखने को मिली है मार्केट में बीएसई के 226 स्टॉक पर 52 हफ्ते हाई पर पहुंचा चुके है। शेयर मार्केट में ऐसी शेयर भी उपलब्ध है जिन्होंने बीते हुए 10 सालो में काफी रिकॉर्ड बनाए है इन शेयर में मुख्यत: JSW स्टील, बजाज ऑटो, भारतीय एयरटेल आदि। इस खबर के जरीए हम आपको एक्सपर्ट की सलाह के मुताबिक शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करने की सलाह देंगे।
Table of Contents
ये पांच शेयर जो आपको दे सकते हैं अच्छा मुनाफा
JSW Share देगा बंपर प्रॉफिट
बीते हुए 5 दिनो में शेयर में काफ़ी तेजी देखने को मिली है यह शेयर 2 फीसदी बढ़त 810 रू पर बंद हों चूका हैं एक्सपर्टस की सलाह के अनुसार 2 ने खरीदने की सलाह दी 9ने बेचने और 8ने होल्ड रखने की और 3 ने तुरंत बेचने की सलाह दी है।
Airtel Share मे हो रहा प्रॉफिट
Airtel के शेयर ने पिछले 4 दिनो से तेजी देखने को मिली है लगभग 4 जुलाई को यह शेयर 865. 15 पर बंद हुआ था इसके बाद शेयर में काफ़ी तेजी देखने को मिली है। शेयर मार्केट एक्सपर्ट के अनुसार 21 ने खरीदने , 2 ने होल्ड और 3 ने बेचने की सलाह दी है।
Bajaj Auto और Tata के शेयर मे मुनाफा
Bajaj Auto के शेयर की बात करे तो पीछले कुछ दिनो में गिरावत देखने को मिली है कुछ दिनो से निवेशकों को निराश होना पडा है लेकिन आने वाले समय मे बजाज के शेयर में 5 फ़ीसदी बढ़त देखी जा सकती है। शेयर मार्केट एक्सपर्ट के अनुसार 22 ने खरीदने की, 16 ने होल्ड और मात्र 1 ने बेचने की सलाह दी है।
TATA Motors के शेयर लगभग 3 सालो से अपने निवेशको को प्रॉफिट दे रहा है मात्र एक वर्ष में सिर्फ लाल निशान देखा गाया है और आने वाले समय में भी शेयर प्राइज हाई पर पहुंचेगा। शेयर मार्केट एक्सपर्ट के अनुसार 27 ने खरीदने, 3 ने बेचने की, 3 ने होल्ड पर रखने की सलाह दी है।
Ril के शेयर मे प्रॉफिट
RIL के शेयर में पिछले 5 दिनो में लाल निशान देखने को मिला है लेकिन आज के दिन शेयर में बढ़ोतरी देखी गईं है शेयर मार्केट एक्सपर्ट के अनुसार 16 ने खरीदने की,3 ने बेचने और 3 ने होल्ड रखने की सलाह दी है।
