September 22, 2023

Share News: इस कंपनी ने किया 650% रिटर्न देने के बाद किया बड़ा एलान, बोनस शेयर के साथ डिविडेंड भी मिलेगा

  WhatsApp Group Join Now

Thangamayil Jewellery Share: भारत में जब से कोरोना खत्म हुआ है तब से घरेलू स्टॉक मार्केट ने तगड़ा रिटर्न दिया हैं। मार्केट में ऐसे बहुत से शेयर हैं जिनमे मुख्यत: Thangamayil Jewellery का स्टॉक है, इस स्टॉक ने अपने निवेशको को खुश किया हैं कोविड के खत्म होने के बाद एक दम से उछाल देखने को मिली हैं एक्सचेंजर में कंपनी की कुल आय मार्च तिमाही में 770 करोड़ रुपए रही. जबकि Thangamayil Jewellery की कुल आय का आंकड़ा 1 साल पहले 609 करोड़ रुपए रही. और कामकाजी मुनाफे की बात करे तो वह बढ़कर 56.9 करोड़ रुपए रहा, जोकि सालभर पहले की समान तिमाही में 20.7 करोड़ रुपए था।

आखिर Thangamayil Jewellery ने कितना दिया रिटर्न

अगर इस शेयर की तीन साल पिछे की बात की जाए तो 225 रू प्रति शेयर थी लेकिन आज शेयर की क़ीमत 1655 रू प्रति शेयर हैं। यानि अगर किसी ने Thangamayil Jewellery के स्टॉक खरीदे होंगे और उन्हे तीन साल के लिए होल्ड पर रखा होगा तो जबरदस्त रिटर्न कमाया होगा एक्सपोर्टो ने इसे होल्ड पर रखने की सलाह दी है उनका कहना है की अगर कोई इसे 2 साल के लिए होल्ड रखेगा तो उसे अच्छा प्रॉफिट मिल सकता हैं।

Thangamayil Jewellery देगी बोनस और डिविडेंड

कंपनी ने हाल ही में ऐलान किया है की jewellery कंपनी के स्टॉक इन्वेस्टर के लिए बोनस शेयर दिए जायेंगे। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर द्वारा इसकी डेट भी जारी की गई हैं बोनस की डेट 15 जुलाई को तय की गई हैं बैठक के साथ-साथ कंपनी ने डिविडेंड देने का भी वादा किया है। यानी कंपनी अपने निवेशको को अच्छा रिटर्न देने वाली है
इस अतिरिक्त शेयर के लिए उन्हें कोई एक्स्ट्रा पेमेंट देने की जरूरत नहीं होगी. बोर्ड ने 5 जुलाई को बैठक में ये दोनों फैसला लिए हैं.

  WhatsApp Group Join Now
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *