

शेयर हो तो ऐसा ! 30 दिन में पैसा डबल देखने को मिली 100% बढ़ोतरी, निवेशकों की लग पड़ी अब लाइन

Vasa Denticity Share: शेयर बाजार पैसों का वह समुंदर है जो पल पल में खरीदारों की किस्मत को बदलने की शक्ति रखता है पिछले 20 सालों से शेयर मार्केट को काफी नए खरीददार मिले हैं और आने वाली जनरेशन शेयर बाजार में अपनी पकड़ बनाने के लिए नए-नए कोर्स भी सीख रही है क्योंकि इस क्षेत्र में पैसा कमाना एक एक्सपर्ट के लिए बहुत ही आसान माना जाता है, और घर बैठे ही अपनी संपत्ति बढ़ा सकता है। ऐसा ही 1 शेयर पिछले महीने लिस्ट हुआ और 30 दिन में खरीदारों के पैसों को डबल कर दिया और अभी इसमें और ग्रोथ की संभावनाएं बनाई जा रही है तो आइए नीचे जानते हैं वह कौन सा शेयर है।
Vasa Denticity शेयर मे हुआ बड़ा मुनाफा
वासा डेंसिटी के शेयर पिछले महीने 2 जून को मार्केट में लिस्ट कराए गए थे उस समय इन शेयर की कीमत ₹121 प्रति शेयर थी जोकि ₹65 के प्रीमियम पर रजिस्टर्ड हुए थे, और आज इस शेयर ने अपने निवेशकों को बहुत ही शानदार रिटर्न दिए हैं जबकि इस शेयर को मार्केट में रजिस्टर्ड हुए अभी एक ही महीना हुआ है। इस शेयर ने अपने निवेशकों का पैसा लगभग 1 महीने में डबल करके वापस दिया है और इन शेयर की मार्केट में डिमांड काफी बढ़ गई है।
जानिए कितना हुआ मुनाफा
पिछले महीने 2 जून 2023 को रजिस्टर्ड हुए इन ₹121 प्रति शेयर की कीमत वाले इन शेयर की 1 महीने में कीमत ₹211 तक पहुंच गई। अगर इन शेयर में किसी ने 2 जून को ₹500000 इन्वेस्ट किए होते तो उसे लगभग 4132 शेयर मिलते और आज की तारीख के हिसाब से उन शेयरों की कीमत 870000 हो जाती यानी निवेशक को 1 महीने में 370000 का मुनाफा मिलता, पिछले शुक्रवार को यह शेयर ₹328 प्रति शेयर पर बंद हुआ था और निवेशकों के मुताबिक अभी इसमें और उछाल आना बाकी है।
निवेशक आशीष कचोलिया को कितना मुनाफा
मार्केट में बिक वेल के नाम से जाने जाते हैं आशीष कचोलिया यह बहुत ही बड़े निवेशक है जो अभी भी वासा डेंसिटी के शेयर पर बुलिस है, हालांकि अभी तक इन्होंने इन शहर से काफी मुनाफा कमाया है। नएसई की वेबसाइट के अनुसार आशीष कचोलिया ने इस कंपनी के 439000 शेयर खरीदे थे। जो कि ₹302 प्रति शेयर थे सीधा-सीधा आशीष कचोलिया ने इस कंपनी में लगभग 13 करोड रुपए का निवेश किया और आज यह शहर ₹328 प्रति शेयर तक पहुंच चुके हैं। और अभी भी और अभी भी भारी प्रीमियम होने के बावजूद भी आशीष कचोलिया इसमें निवेशक बने रहने के लिए तैयार है इसका मतलब अभी भी इन शेयर की बढ़ोतरी होने की संभावना है।
