October 1, 2023

वाह IPO हो तो ऐसा, पहले ही दिन निवेशक जमकर मालामाल, 41% प्रीमियम पर हुई लिस्टिंग, ₹141 पर शेयर

  WhatsApp Group Join Now

Urban Enviro Waste Management Ltd IPO Listing: मार्केट में इसे काफी कम आईपीओ आते हैं जो काफी कम समय में अपने निवेशकों को बंपर प्रॉफिट प्रदान करते हैं लेकिन हाल ही में एक ऐसा IPO शेयर मार्केट में लिस्टेड हुआ है जिसने पहले ही दिन अपने निवेशकों को 41% की प्रीमियम लिस्टिंग प्रदान कर दी है। इस भारी बढ़ोतरी के बाद निवेशकों को लाखों रुपए का प्रॉफिट हुआ है क्योंकि पहले भी कंपनी अपने शेयर से बाजारों में निवेशकों को फिर प्रदान कर चुकी हैं। Urban Enviro Waste Management एक वेस्ट मैनेजमेंट यानी कचरे को मैनेज करने वाली कंपनी है जिसने 22 जून 2023 को आधिकारिक तौर पर आईपीओ में लिस्टिंग हासिल की है।

Urban Enviro Waste Management की लिस्टिंग हुई धमाकेदार

यह आईपीओ आज के दिन मार्केट में लिस्ट हुआ है जहां इसकी इश्यू प्राइस 100 रुपए पर थी जिसके बाद से पहले ही दिन लगभग 41% की प्रीमियम लिस्टिंग हासिल करने के बाद अब यह शेयर लगभग ₹141 पर पहुंच चुका है। Urban Enviro Waste Management कंपनी ने शेयर मार्केट में कदम रखते हुए निश्चित रूप से अपने निवेशकों को बंपर प्रॉफिट दिया है क्योंकि पहले भी इस तरह की काफी कंपनियों ने आईपीओ में लिस्टेड होने के बाद शुरुआती समय में ही निवेशकों को मालामाल कर दिया था।

255.49 गुना की भारी सदस्यता मिली

Urban Enviro Waste Management IPO को 255.49 गुना की भारी सदस्यता मिली, क्योंकि ऑफर पर 11.42 लाख शेयरों के मुकाबले 27.72 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। 12 से 14 जून के दौरान सार्वजनिक निर्गम को खुदरा श्रेणी में 220.65 गुना और अन्य श्रेणी में 281.41 गुना अभिदान मिला।₹ 11.42 करोड़ मूल्य के अर्बन एनवायरो वेस्ट मैनेजमेंट आईपीओ में 100 प्रत्येक की निश्चित कीमत पर 11.42 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री शामिल थी ।

  WhatsApp Group Join Now
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *