September 22, 2023

80 पैसे से ₹33 पर पहुँचा इस कंपनी का शेयर, निवेशकों का ₹10000 बन गया 4 लाख का रकम

  WhatsApp Group Join Now

Trident Share Price Hiked: मार्केट में Trident Limited के शेयर ने निवेशकों को 9 साल में लगभग 3500% का रिटर्न दिया है यानी अगर किसी इन्वेस्टर ने अगर 10 साल पहले 10000 रू इंवेस्ट किए होंगे तो आज वह 4 लाख हो चूका होगा जानकारी के अनुसार 10 साल पहले शेयर की क़ीमत 80 पैसा थीं लेकिन आज इसकी क़ीमत 33.5 रू हों चुकी है। शेयर मार्केट के एक्सपर्ट का कहना है की जो भी इन्वेस्टर लॉन्ग टर्म के लिए इन्वेस्टमेंट करना चाहता तो यह शेयर उसके लिए काफ़ी प्रॉफिटेबल हो सकता है।

Trident Share का परफॉर्मेंस

Trident Share ने अपने निवेशको को अच्छा रिटर्न दिया है। वर्तमान समय में शेयर कि बात करें तो Trident के एक शेयर कि किंमत 56.70 रुपयों के आसपास चल रही हैं। इस शेयर की सबसे कम क़ीमत 2 अप्रैल को थी 0.33रू थी अगले साल जनवरी 2022 को 64.80 रुपयें प्रती शेयर भी इसकी प्राइस गई थी। शेयर का इतिहास ज्यादा खराब नही है इन्वेस्टर ने अच्छा प्रॉफिट कमाया है।

Trident Share कारोबार है कम्पनी का

Trident Limited एक कपड़ा निर्माता कंपनी है। और इसका मार्केट कैप लगभग 17,000 करोड़ रुपये है। कंपनी का मुख्यत: काम कपड़ा, कागज, धागा और रसायन जैसी वस्तुएं बनाना कंपनी के प्रोडक्ट्स में तौलिए, गेहूं के भूसे से प्रिंटिंग पेपर, बुनाई और होजरी धागे शामिल हैं। कंपनी ज्यादा तर निर्यात करती है, कंपनी का ज्यादातर हिस्सा प्रमोटर के पास है और बचा हुआ शेयर धारकों के पास मौजूद है।

कंपनी 4743 का करोड़ का हुआ बिजनेस

कंपनी ने वर्तमान समय में अपनी रिपोर्ट सोशल मीडिया पर डाली थी जिसके अनुसार अंतिम वर्ष की कुल आय 4,743.46 करोड़ रुपये रही और कुल बिक्री 4,699.46 करोड़ रुपये रही। अगर कंपनी के लाभ भी बात की जाए तो वह 341.8 करोड़ रुपये रहा। ट्राईडेंट लिमिटेड ने बीते हुए साल में -140.13 करोड़ रुपये टैक्स का भुगतान किया हे।

  WhatsApp Group Join Now
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *