

Share Market Today: बाजार बंद होने से पहले ₹30 के शेयर में आई बंपर तेजी, Cement Share मे मचा बवाल

Share Market Today: शेयर मार्केट में निवेश करने वाले निवेशकों की संख्या बढ़ते दौर के साथ ही लगातार बढ़ रही है जहां निवेशक काफी कम समय में कंपनियों में निवेश करते हुए अपना बेहतर रिटर्न आ पा रहे हैं। हाल ही में एक Cement कंपनी ने Cement Sector मे बवाल मचा दिया है जिसने बाजार बंद होने से ठीक पहले जमकर बढ़ोतरी हासिल की है जिससे इसमें निवेश करने वाले निवेशकों को काफी ज्यादा प्रॉफिट हुआ है। यह सीमेंट कंपनी Udaipur Cement है जिसने कल बाजार बंद होने से पहले लगभग 5% की भारी वृद्धि हासिल की जो इस शेयर कंपनी के पिछले रिकॉर्ड के अनुसार काफी अधिक है।
Udaipur Cement के शेयर में बाजार बंद होने से पहले आई 5℅ की वृद्धि
Udaipur Cement को कल राइट्स इश्यू द्वारा मंजूरी प्रदान कर दी गई थी इस खबर को सुनते हुए निवेशकों ने इस शेयर में जमकर निवेश किया था जिसके बाद मार्केट बंद होने के समय यह शेयर लगभग 5% की वृद्धि के साथ ₹30 से 33% की कीमत पर पहुंच चुका था। Udaipur Cement Share मे पिछले कुछ दिनों से लगातार हलचल हो रही है जिसके बाद से निवेशकों ने भी बाजार का अंदाजा लगाते हुए इसमें निवेश करना शुरू कर दिया था। ऐसे में निश्चित रूप से अब निवेशकों को इस वृद्धि के बाद फायदा हुआ होगा।
Udaipur Cement Share का इस महीने में प्रदर्शन
इस 1 महीने की बात की जाए तो सीमेंट सेक्टर के Udaipur Cement Share मे जमकर उछाल देखने को मिली जहां 10 मई 2023 को इस कंपनी के शेयर की कीमतें लगभग ₹29 पर थी जो अब जून महीने की शुरुआत में लगभग ₹34 पर पहुंच चुकी है जिससे निश्चित रूप से निवेशकों को फायदा हुआ है। हालांकि बीच में इस कंपनी के शेयर की कीमतों में गिरावट भी देखने को मिली थी लेकिन दोबारा मार्केट में रिकवरी करते हुए इसने बढ़त हासिल कर ली है।
Share Market मे केसा है Udaipur Cement का प्रदर्शन
कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 72.54 फीसदी है। बीती 5 तिमाही से इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है. एफआईआई और डीआईआई की कंपनी में हिस्सेदारी 1 फीसदी से भी कम है। कंपनी ने राइट्स इश्यू का एलान किया है। इसमे 18 रुपये प्रति शेयर के भाव पर राइट्स इश्यू जारी किए जाएंगे। कंपनी ने इसके जरिए 450 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है।
Disclamer: हमारी वेबसाइट loankaisemilega द्वारा शेयर मार्केट में रोजाना उतार-चढ़ाव से जुड़ी खबरें पहुंचाई जाती हैं। यदि आप ऐसे में निवेश करते हैं तो किसी एक्सपर्ट या सलाहकार की राय लेकर ही किसी भी शेयर कंपनी में निवेश करें।
