September 27, 2023

Share Market: चुपके से ₹12 से ₹23 पर पहुंचा इस छोटी कंपनी का शेयर, 86% की वृद्धि पर दिया रिटर्न

  WhatsApp Group Join Now

Share Market News: वर्ष 2023 में शेयर मार्केट की थोड़ी सुस्त शुरुआत हुई है लेकिन अब यह शुरुआत धीरे-धीरे बढ़ती हुई दिख रही है जहां हाल ही में एक छोटी कंपनी के शेयर ने ₹12 से ₹23 पर एक बड़ी छलांग लगाई है जिससे जिसमें निवेश करने वाले निवेशकों को काफी ज्यादा प्रॉफिट हुआ है। यह कंपनी Brightcom Group है जिसने भारतीय मार्केट में ₹13 के साथ लिस्टिंग करते हुए बीच में भारी गिरावट हासिल की थी लेकिन अब इस कंपनी के शेयर ने एक बार फिर उछाल हासिल कर ली है। Brightcom Group Share Price की बात करें तो आज की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक यह शेयर अपने हाईएस्ट वृद्धि के साथ ₹23 पर पहुंच चुका है जिससे निवेशकों को बंपर प्रॉफिट हुआ है।

पिछले 1 महीने में हुई 86% की वृद्धि

Brightcom Group Share मे पिछले 1 महीने में लगभग 86% की वृद्धि हुई जहां मई 2023 की शुरुआत में इस शहर की कीमतें ₹12 के लगभग आंकी गई थी जिसके बाद अब यह जून 2023 की शुरुआत में लगभग ₹23 पर पहुंच चुकी है जिसने निश्चित रूप से निवेशकों को काफी ज्यादा प्रॉफिट दिया है। हालांकि इससे पिछले वाले महीने में Brightcom Group Share की कीमतों में भारी गिरावट देखने के लिए मिली थी लेकिन अब इस कंपनी के शेयर में दोबारा मार्केट में रिकवरी करते हुए अपने निवेशकों को अच्छा खासा प्रॉफिट दे दिया है।

Brightcom Group Share का कुछ महीनों पहले का परफॉर्मेंस

Brightcom Group Share 28 अप्रैल 2023 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 9.27 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर गुरुवार 8 जून को bse में 22.64 रुपये पर बंद हुए हैं। Brightcom Group Share ने इस पीरियड में करीब 145℅ का रिटर्न निवेशको को दिया है। यदि पिछले 1 महीने की बात की जाए तो इस शेयर ने लगभग 86% की भारी वृद्धि हासिल की है। दिग्गज निवेशक शंकर शर्मा ने ब्राइटकॉम ग्रुप लिमिटेड के शेयरों पर बड़ा दांव लगाया है। शंकर शर्मा के पास Brightcom Group के 2.5 करोड़ शेयर या 1.24 पर्सेट हिस्सेदारी है। इस कंपनी का मार्केट हाल ही में मिली रिपोर्ट के अनुसार 4569 करोड रुपए का है जो निश्चित रूप से धीरे-धीरे वृद्धि की ओर बढ़ रहा है।

  WhatsApp Group Join Now
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *