

Share Market: ₹2 से ₹27 पर पहुंचे इस कंपनी के शेयर, 1 लाख के बनाए 14 लाख रुपये

Axita Cotton Share Price: से जुड़ी स्मॉल कंपनी है जिसने अपने ग्राहकों को दो साल में 13000 पर्सेंट से अधिक रिटर्न दिया है अक्षिता कॉटन के शेयर पिछले दिनों के मुकाबले 26 गुना तक बड़ चुके है अक्षिता कॉटन (Axita Cotton) के शेयर गुरुवार को 3 पसेंट से ज्यादा की तेजी के साथ 63.07 रुपये पर बंद हुए हैं। Axita Cotton को हाल में बांग्लादेश की स्पिनिंग मिल्स से इंडियन रॉ कॉटन के लिए 22.21 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले थे। इस तरह कंपनी की ऑर्डर बुक बढ़कर 49.20 करोड़ रुपये पहुंच गई है।
Axita Cotton ने 2 महीनों में 1 लाख रुपए से बनाए 14 लाख रूपए
2021 मैं अक्षिता कॉटन कंपनी के शेयर प्राइस 1.84रु थे और ये शेयर 21 जून 2023 बीएसई मैं 27 रु पर आकर बंद हों गए कंपनी के इन शेयर लगभग 1379 प्रेसेंट का रिटर्न दिया अगर कोई व्यक्ति अक्षिता कॉटन कंपनी की शेयर पर ₹100000 का इन्वेस्टमेंट बनाए रखता तो मौजूदा समय मैं उनकी वैल्यू 14 रु तक हो जाती यानी लगभग 13 गुना मुनाफा होता है।
NAV कैपिटल ने खरीदे 10 लाख के शेयर
फॉरेन इन्वेस्टर्स NAV कैपिटल ने अक्षिता कॉटन के 10 लाख शेयर खरीदे हैं NAV कैपिटल ने ₹27 दाम पर इन शेयर को खरीदा है बीते हुए दिनों में अक्षिता कॉटन कंपनी ने अपने रो कॉटन की मैन्युफैक्चर और एक्सपोर्ट बायबेग अनाउंस किया था 6 अप्रैल 2023 अक्षिता कॉटन कंपनी ने बांग्लादेश की टेक्सटाइल कंपनी को रो मटेरियल के लिए आर्डर दिया था इस आर्डर की वैल्यू लगभग ₹26 करोड़ रूपए तक था।
