

Share Market: सिर्फ 3 हफ्ते में 240 रुपये का शेयर 340 रुपये के पार पहुंचा, निवेश पर बना लाखो का प्रॉफिट

Share Market 2023: शेयर बाजार में पिछले कुछ समय से लगातार कंपनियां बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं जहां हाल फिलाल में एक कंपनी ने महज 3 हफ्ते में ₹240 से ₹340 तक की कीमत पर बड़ी छलांग लगा ली है जिसके बाद से शेयर मार्केट में निश्चित रूप से निवेशकों को बंपर प्रॉफिट हुआ है। यह कंपनी R Systems Share Company है जिसने शेयर मार्केट में लिस्टेड होने के बाद लगातार अपने निवेशकों को बंपर प्रॉफिट दिया है। बात करें तो इस शेयर को कंपनी शेयर मार्केट में महज ₹21 के साथ लिस्टेड किया था जिसके बाद अब इसकी कीमत लगभग ₹340 पर पहुंच चुकी है जो उस समय से अब तक लगभग 1568 रुपए की भारी बढ़ोतरी के साथ टॉप पर बना हुआ है।
R Systems Share ने दीया निवेशकों को लाखों का प्रॉफिट
R Systems कंपनी के शेयर ने निवेश करने वाले निवेशकों को बंपर प्रॉफिट दिया है जहां हाल ही में आई रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 3 हफ्तों में इस शेयर की कीमत ₹100 से भी अधिक चढ़ चुकी है जिसके बाद यदि किसी निवेशक ने इस शेयर केे लगभग 1000 शेयर भी खरीदे होंगे तो उसे लगभग ₹100000 का प्रॉफिट आसानी से हो गया होगा। अब ऐसे में कंपनी अपनी इस बड़े प्रॉफिट को देखते हुए एक नई कंपनी को खरीदने का प्लान बना चुकी है जहां हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार कंपनी लगभग 242 करोड़ का निवेश करते हुए एक कंपनी को खरीदने वाली है।
R Systems Share का प्रदर्शन
R Systems साल 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही के मुकाबले R Systems साल 2022-23 की जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 21.55 करोड़ रुपये से बढ़कर 32.71 करोड़ रुपये हो गया है। इस दौरान 52% की ग्रोथ आई है। कंपनी के शेयर में इस भारी बढ़ोतरी के चलते कंपनी की इनकम लगभग 27% तक बढ़ चुकी हैं जहां हाल ही में आई रिपोर्ट के मुताबिक पहले इस कंपनी की इनकम 177 करोड़ रुपए हुआ करती थी जो अब बढ़कर 225 करोड़ रुपए पहुंच चुकी है। इस दौरान कंपनी की आमदनी 27 फीसदी बढ़ी है। कंपनी का कामकाजी मुनाफा EBITDA 32 करोड़ रुपये से बढ़कर 50 करोड़ रुपये हो गया है. इस दौरान इसमें 55 फीसदी की ग्रोथ आई है।
