March 23, 2023

Sbi Personal Loan: भारतीय स्टेट बैंक दे रहा है 35 लाख तक का पर्सनल लोन, जानिए क्या आपको मिल सकेगी यह सेवा

Sbi Personal Loan : कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) की वजह से देश की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। कोरोना काल मीडिल क्लास के लोगों के आफत बनकर आई है। कुछ लोगों के लिए जीविका चलाना भी मुश्किल हो गया है। COVID-19 की वजह से हुई आर्थिक संकट और नुकसान के बीच भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने एक योजना शुरू की दरअसल SBI पर्सनल लोन देने के लिए एक नई सेवा की शुरुआत की है। इसमें ग्राहकों को घर बैठे लोन मिलेगा। इस सुविधा का नाम रियल टाइम एक्सप्रेस क्रेडिट’ (Real Time Xpress Credit) है। इस सुविधा के अंदर 35 लाख तक रूपये का लाभ उठा सकतें कि बैंक की यह सुविधा योनो अप पर शुरू कि गई हैं SBI ऐसे अनेको सुविधाए लोगों कों देती रहती हैं

जानिए कोंन उठा सकता है लोन का फायदा

आपकों बता दे कि इस सुविधा का फायदा सभी ग्राहक नहीं उठा पायेंगे ये सुविधा सिर्फ केंद्र व राज्य सरकार के सरकारी कर्म चारी ही उठा सकते हैं यह सुविधा योनो ऐप पर मिलेगी और ऐप के जरिए क्रेडिट चेक, योग्यता और अन्य डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन जैसे काम भी घर बैठे कर सकेंगे। रियल टाइम एक्सप्रेस क्रेडिट’ लोन के तहत 35 लाख तक लोन मिलेगा। जिससे वह अपने जीवन का निर्वाहन अच्छे कर सकते हैं इसके तहत सारी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी और क्रेडिट जांच, लोन के लिए पात्रता, ऋण मंजूरी और दस्तावेज जमा कराने जैसे सारे काम भी ऑनलाइन ही

कितना देना होगा इस पर्सनल लोन पर ब्याज

आप किसी भी समय SBI से पर्सनल इमरजेंसी लोन ले सकते हैं। इस लोन के लिए SBI आपसे सालना 7.25 या 10.5 फीसदी की दर से ब्याज वसूलेगा।
अब सवाल उठता है कि कितना मिलेगा लोग, तो बता दें कि अगर आप पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो 2 लाख रुपये ले सकते हैं। वहीं अगर आप पेंशन लोन चाहते हैं तो 2.5 लाख रुपये ले सकते हैं। सर्विस क्लास के तौर पर इस लोन की सीमा 5 लाख रुपये तक ही होगी

SBI के चेयरमैन दिनेश खारा ने इस सुविधा कों लेकर पुरी जानकारी दि हैं उन्होंने कहा कि योनो पर अपने योग्य वेतनभोगी ग्राहकों के लिए रियल टाइम एक्सप्रेस क्रेडिट लोन सुविधा शुरू होने का ग्राहकों को काफी लाभ होगा। एक्सप्रेस क्रेडिट उत्पाद ग्राहकों को डिजिटल तरीके से बिना किसी झंझट के लोन लेने में मदद करेगा। एसबीआई बैंकिंग को आसान बनाने के लिए ग्राहकों को पूरी तरह से डिजिटल बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करने का प्रयास कर रहा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रोजाना सभी खबरें व्हाट्सएप पर पाने के लिए हमसे से जुड़े

X