March 25, 2023

SBI ग्राहकों को 40,000 का फायदा हो सकता है SBI ने अपने ग्राहकों को दी खुशियों की सौगात……

Sbi loan: SBI ने अपने ग्राहकों को दी खुशियों की सौगात, होगा 40,000 का फायदा, जाने डिटेल स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में खाता रखने वाले ग्राहकों की हुए बल्ले बल्ले। अगर आपका भी देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक में खाता है तो SBI Customer को मिलेगा 40,088 रुपये का सीधा फायदा। लेकिन इसका लाभ आप केवल 31 मार्च तक ही उठा सकते हो

SBI 400 दिनों की FD पर 7.1 फीसदी की दर का लाभ दे रहा है. इसके साथ ही 2 Crore रुपये से कम की राशि पर 25 बेसिस प्वाइंट का इजाफा हो गया है. आप भी इस योजना का लाभ 31 मार्च तक ले सकते हैं. आइए जानते है कि आपको किस प्रकार मिलेंगे 40,088 रुपये

स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया ने किया ब्‍याज दरों में इजाफा

स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी खास स्‍कीम के तहत ब्‍याज दरों में काफी इजाफा किया है. अगर आप 5 लाख रुपये डिपॉजिट करते हैं तो आपको मैच्‍योरिटी पूरी होने बाद 5,40,088 रुपये मिलेंगे. आपको यह 40,088 रुपये ब्याज के रुप में मिलेंगे. यह आपकी तय इनकम है. आप किसी भी ब्रांच के जरिए इस स्किम का लाभ ले सकते है।

भारतीय स्‍टेट बैंक की इस स्कीम का फायदा आप 31 मार्च तक उठा सकते है. अगर आपने अभी तक इस स्कीम पर निवेश नहीं किया है तो आप इसके खत्म होने से पहले इस स्कीम मे निवेश करके इसका लाभ उठा सकते हैं.

2 करोड़ रुपये से कम के डिपॉजिट पर 6.80 फीसदी का फायदा

इसके अलावा 2 करोड़ रुपये से कम के डिपॉजिट की बात करें तो इस पर बैंक ने 25 बेसिस प्वाइंट का इजाफा कर दिया है. एसबीआई की तरफ से मिल रहा बड़ा फायदा है. अब इस पर 0.05 फीसदी का इजाफा हो गया है, जिसके बाद 6.80 फीसदी का फायदा मिल रहा है. वहीं, 2 साल वाली एफडी पर पहले 6.75 फीसदी ब्याज मिल रहा था और अब 7 फीसदी ब्याज का फायदा मिल रहा है.

3 साल की मैच्योरिटी वाली एफडी मिलेगा 6.25 फीसदी की दर

अगर हम इस स्किम के तहत 3 साल की मैच्योरिटी वाली FD की बात करें तो पहले इस पर 6.25 फीसदी की दर से फायदा मिल रहा था वहीं, अब 6.50 फीसदी ब्याज का फायदा मिलेगा. वहीं, 5 साल की मैच्योरिटी वाली FD पर पहले 6.25 फीसदी की जगह अब 6.50 फीसदी ब्याज मिल रहा है.

like to read – मोबाइल की कीमत में मिल रही है A1 लुक में Hero Splendor Plus Xtech बाइक, स्मार्ट फीचर्स के साथ मिलेगा तगड़ा माइलेज

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रोजाना सभी खबरें व्हाट्सएप पर पाने के लिए हमसे से जुड़े

X