

लड़कियों के दिल में बसने आया Samsung का शानदार स्मार्टफोन

Samsung Galaxy A14 New Smartphone: लड़कियों के दिल में बसने आया Samsung का शानदार स्मार्टफोन, कैमरा क्वालिटी देख नहीं पड़ेगी फोटो एडिटिंग की जरुरत, सैमसंग ने आज भारतीय बाजार में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए नया स्मार्टफोन Galaxy A14 लॉन्च कर दिया है। यह मोबाइल फोन सिर्फ 13,999 रुपये की शुरूआती कीमत के साथ मार्केट में आया है जिसके फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स सहित प्राइस व सेल से जुड़ी जानकारी आप आगे पढ़ सकते हैं।
Samsung Galaxy A14 New Smartphone Full HD Display Quality Detail
सैमसंग गैलेक्सी ए14 4जी फोन में 1080 x 2408 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.6 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है जो वॉटरड्रॉप नॉच स्टाईल पर बनी है। इस फोन में पीएलएस एलसीडी पैनल का इस्मेताल किया गया है जिसपर 60हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट प्राप्त होती है। नए सैमसंग फोन का का डायमेंशन 167.7 x 78.0 x 9.1एमएम और वजन 201 ग्राम है।
Samsung Galaxy A14 New Smartphone Processor Detail
Samsung Galaxy A14 फोन एंड्रॉयड 13 आधारित वनयूआई 5 पर लॉन्च हुआ है। इसमें प्रोसेसिंग के लिए सैमसंग एक्सनॉस 850 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.0गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है। यह मोबाइल फोन रैम प्लस फीचर से लैस है जिसके चलते फोन की इंटरनल 4जीबी रैम में एक्स्ट्रा 4जीबी रैम जोड़कर इसे 8जीबी रैम पावर दी जा सकती है।
Samsung Galaxy A14 New Smartphone RAM, Storage, Price, Colours Option and Discount Offer Detail
Samsung Galaxy A14 फोन को 4जीबी रैम के साथ भारत में लॉन्च किया गया है जो दो स्टोरेज ऑप्शन्स में सेल के लिए उपलब्ध होगा। इनमें से 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस 13,999 रुपये है तथा 128जीबी मैमोरी वेरिएंट का रेट 14,999 रुपये है। शुरूआती सेल में कंपनी फोन का 1,000 रुपये का कैशबैक भी दे रही है जिसके बाद गैलेक्सी ए14 की शुरूआती कीमत 12,999 रुपये पड़ेगी। इस सैमसंग फोन को Light Green, Black और Silver कलर में खरीदा जा सकता है।
Samsung Galaxy A14 New Smartphone Rear Camera Setup and Front Camera Quality Detail
फोटोग्राफी के लिए यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। गैलेक्सी ए14 के बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो एफ/2.2 अपर्चर वाले 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाले 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर के साथ मिलकर काम करता है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में एफ/2.0 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Samsung Galaxy A14 New Smartphone Battery Backup and Fast Charger Detail
पावर बैकअप के लिए Samsung Galaxy A14 फोन में 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने के साथ यह मोबाइल फोन औसत यूज़ में 2 दिन का बैकअप देने की क्षमता रखता है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए फोन में 15वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है।
