Samsung अपने नए एंट्री-लेवल स्मार्टफोन Galaxy A06 को जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी में है। कहा जा रहा है कि यह फोन इस साल लॉन्च हुई A सीरीज़ के अन्य मॉडल्स की तरह होगा। इसकी पहली झलक कंपनी की वेबसाइट पर बने एक सपोर्ट पेज के जरिए देखी जा चुकी है, जो इसके जल्द भारत में लॉन्च होने का संकेत देती है। टिपस्टर स्टीव हेमरस्टोफर (@OnLeaks) ने GizNext के साथ मिलकर इस फोन के डिज़ाइन रेंडर को लीक किया है, जिससे इसकी खासियतें पहले ही सामने आ चुकी हैं।
What will be the features of Samsung Galaxy A06?
लीक जानकारी के अनुसार, Samsung Galaxy A06 में वॉटरड्रॉप स्टाइल कटआउट के साथ एक फ्लैट डिस्प्ले होगा, जिसमें सेल्फी कैमरा मौजूद रहेगा। राइट साइड पर पावर और वॉल्यूम बटन दिए गए हैं, जो कंपनी के दूसरे मॉडल्स Galaxy A55 और Galaxy A35 जैसे ही नज़र आते हैं। फोन के रियर पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप और चमकदार फिनिश मिलेगी, जबकि निचले हिस्से में Samsung का लोगो और एक USB टाइप-C पोर्ट, स्पीकर ग्रिल और 3.5mm हेडफोन जैक मौजूद होगा।
सबसे सस्ता 5G फोन! Realme C65 लेकर आया है दमदार स्पेसिफिकेशन्स और किफायती दाम।
Possible Specifications
- Display: 6.7 इंच की LCD स्क्रीन
- Processor: मीडियाटेक हीलियो G85 चिपसेट
- RAM: 6GB
- Operating system: Android 14
- Battery: 5,000mAh, 15W चार्जिंग सपोर्ट
- Camera: डुअल रियर कैमरा सेटअप (पिक्सल जानकारी अज्ञात)
Galaxy A06 का यह डिज़ाइन और फीचर्स देखकर उम्मीद की जा रही है कि यह फोन एंट्री-लेवल सेगमेंट में एक बेहतर विकल्प साबित होगा।
Moto G85 5G: भारतीय बाजार में धूम मचाने आया ये धांसू स्मार्टफोन, जानें इसकी खासियतें और कीमत।