

RTO Challan Rule: अब हेलमेट लगाने पर भी लगेगा ₹2000 का चालान, देखिए क्या है वजह

RTO Challan Rule: पिछले कुछ समय से यातायात और परिवहन के क्षेत्र में नागरिकों की सुरक्षा को कायम रखने के लिए अब RTO द्वारा नए चालान नियम जारी किए जा रहे हैं जहां हाल ही में एक नया चालान नियम जारी हुआ है जिसने सभी को हैरान कर दिया है। आरटीओ के इस लेटेस्ट चालान नियम में हेलमेट पहनने पर भी दो पहिया वाहन सवार का ₹2000 का चालान कटेगा। यह चालान नियम अब भारत में आधिकारिक तौर पर लागू हो चुका है जहां यदि आप भी अपनी दो पहिया वाहन से कहीं सफर करने निकल रहे हैं तो इस चालान नियम का विशेष ध्यान रखें।
हेलमेट सही से नहीं पहनने पर कटेगा ₹2000 का चालान
RTO के नए Challan Rule मे हेलमेट सही तरीके से नहीं लगाने पर अब ₹2000 का चालान काटने वाला है जहां पहले हेलमेट नहीं लगाने पर भी आरटीओ द्वारा नए चालन नियमों को लागू किया गया था। लेकिन अब बढ़ते एक्सीडेंट और परिवहन हादसों को देखते हुए एक बार फिर यह नया नियम लागू किया गया है जिसमें यदि कोई भी दो पहिया वाहन सवार हेलमेट सही से लगाता हुआ नहीं पाया जाता है तो ट्रैफिक पुलिस द्वारा उसका ₹2000 का चालान काटा जाएगा।
सफर पर जाने से पहले रखें इस चालान नियम का ध्यान
यदि आप भी रोजाना दो पहिया वाहन से सफर करते हैं तो इस चालान नियम का आपको ध्यान रखना चाहिए क्योंकि आमतौर पर आपकी छोटी सी गलती के कारण आप ₹2000 का नुकसान कर सकते हैं। ऐसे में आपको सफर पर निकलने से पहले यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आपका हेलमेट सही से लगा हुआ है या नहीं अन्यथा यदि आप ट्रैफिक पुलिस द्वारा गलत हेलमेट लगाने पर पाए जाते हैं तो आपको ₹2000 का चार्ज देना पड़ सकता है। इस नियम को वर्ष 2023 में ही लाया गया है जहां पहले भी इस को लागू करने की बात कही गई थी लेकिन अब इसे आधिकारिक तौर पर लागू किया गया है।
चालान नियमों में हो रहे नए बदलाव
पिछले कुछ समय से चला नियमों में नए बदलाव हो रहे हैं जिसका मुख्य कारण बढ़ते रोड एक्सीडेंट और हादसे हैं। आमतौर पर रोजाना एक्सीडेंट और हादसों की खबरों के चलते अब आरटीओ भी वाहन सवारों की सुरक्षा पर सुनिश्चित और बेहतरी करने के लिए नए चालान नियम जारी कर रहा है।
