June 1, 2023

₹750 मे मिल रहा ₹1100 का गैस सिलेण्डर, लाखों लोगो ने ऐसे उठाया लाभ

साल 2023 की शुरुआत में सस्ते दाम में मिल रहा गैस सिलेंडर

Gas Cylinder In Low Price: त्योहार का सीजन आ गया है जहां आजकल महंगाई की मार आम जनों को सता रही हैं लेकिन साल 2023 की शुरुआत में लाखों लोग गैस सिलेंडर को ₹400 कम कीमत में खरीद रहे हैं। ऐसे में आपको भी LPG Cylinder का आप काफी कम रुपए में मिल जाएगा। इस पोस्ट के माध्यम से हमको बताइए कि आप कैसे 1100 रुपए के गैस सिलेंडर को मात्र ₹750 में खरीद पाएंगे।

750 रुपए मे मिलेगा गैस सिलेण्डर

बढ़ती गैस की कीमतों को कम करने के लिए कंपनियों ने गैस सिलेंडर को लोहे के अलावा अन्य मटेरियल से बनाना भी शुरू कर दिया है जहां आप अन्य मटेरियल द्वारा बने हुए गैस सिलेंडर मात्र ₹750 में ही खरीद पाएंगे क्योंकि यह लोहे वाले गैस सिलेंडर की तुलना में कम कीमत का होता है। आप इस 10 किलो के कंपोजिट गैस को लोहे की गैस की तुलना में ₹400 कम कीमत में खरीद पाएंगे जहां यह आसानी से भी उपलब्ध हो जाता है और वजन में हल्के होने के कारण इसे एक जगह से दूसरी जगह आसानी से ले जा सकते हैं।

LPG Gas Cylinder की इन शहरों में कीमतें

  • दिल्ली में कम्पोजिट गैस सिलेंडर की कीमत ₹750
  • मुंबई में कम्पोजिट गैस सिलेंडर की कीमत ₹750
  • कोलकाता में कम्पोजिट गैस सिलेंडर की कीमत ₹755
  • चेन्नई में कम्पोजिट गैस सिलेंडर की कीमत ₹761
  • जयपुर में कम्पोजिट गैस सिलेंडर की कीमत 7₹53
  • पटना में कम्पोजिट गैस सिलेंडर की कीमत ₹817
  • इंदौर में कम्पोजिट गैस सिलेंडर की कीमत ₹770
  • अहमदाबाद में कम्पोजिट गैस सिलेंडर की कीमत ₹755

कम्पोजिट गैस सिलेंडर के लाभ

कम्पोजिट Gas Cylinder खरीदने से कई लाभ होते है जहां अन्य गैस सिलेंडर की तुलना में कम कीमत यानी ₹750 में उपलब्ध है। कम्पोजिट गैस सिलेंडर वजन में हल्के होते हैं जिसके कारण आप इन्हें एक जगह से दूसरी जगह आसानी से ले जा सकेंगे। यह गैस सिलेंडर ट्रांसपेरेंट होते हैं जिसकी मदद से आप गैस सिलेंडर अंदर मौजूद गैस का अंदाजा लगा सकते हैं।

https://loankaisemilega.net/gold-and-silver-prices-are-touching-the-sky-know-how-the-gold-and-silver-market-will-be/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *