June 10, 2023

आप भी खरीदें Royal Enfield की ये धाकड़ बाइक, मिलेगा सबसे जबरदस्त लुक.

  WhatsApp Group Join Now

Royal Enfield Top 3 Best Selling Bikes: देश के क्रूजर बाइक सेगमेंट में आपको 350 सीसी इंजन से लेकर 650 सीसी इंजन वाली बाइक्स की एक लंबी रेंज देखने को मिल जाएगी। हालांकि इस सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) का काफी दबदबा है। कंपनी ने पिछले महीनें यानी अप्रैल 2023 के सेल रिपोर्ट जारी किया है। जिसके मुताबिक देश के क्रूजर बाइक सेगमेंट में क्लासिक और बुलेट के साथ ही अभी हाल ही में लांच हुई हंटर ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।

कंपनी ने अप्रैल 2023 में घरेलू और निर्यात को जोड़ कर कुल 73,136 यूनिट्स को सेल किया है। वहीं अप्रैल 2022 की बात करें तो उस समय कंपनी की तरफ से कुल 62,149 यूनिट्स को सेल किया गया था। इन आंकड़ों पर नजर डाले तो हम देख सकते हैं कि कंपनी लगातार अपनी बिक्री को बढ़ा रही है। ऐसे में अगर आपकी योजना भी कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइक को खरीदने की है। तो इस रिपोर्ट में आप कंपनी की इन टॉप 3 बेस्ट सेलिंग बाइक के बारे में जान सकते हैं।

Royal Enfield Classic 350:

पिछले कई महीनों से इस बाइक का नाम कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइक की लिस्ट में शामिल हो रहा है। कंपनी ने पिछले महीनें यानी अप्रैल 2023 में अपनी इस बाइक के कुल 26,781 यूनिट्स को सेल किया है। वहीं अप्रैल 2022 की बात करें तो उस समय इसकी कुल 32,575 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। इस हिसाब से इसकी 5,794 यूनिट्स की कम बिक्री हुई है और इसने 17.79 प्रतिशत का नेगेटिव ग्रोथ दर्ज किया है।

Royal Enfield Hunter 350:

कंपनी की सबसे कम कीमत वाली क्रूजर बाइक Royal Enfield Hunter 350 ने बाजार में आते ही तहलका मचा दिया है। इसे बाजार में 7 अगस्त 2022 को उतारा गया था। ऐसे में इस महीनें यानी अप्रैल 2023 में कंपनी ने अपनी इस पॉपुलर क्रूजर बाइक की कुल 15,799 यूनिट्स को बेचा है।

Royal Enfield Bullet 350:

Royal Enfield Bullet 350 कंपनी की सबसे पॉपुलर बाइक में से एक है। कंपनी ने पिछले महीनें यानी अप्रैल 2023 में अपनी इस बाइक के कुल 8,399 यूनिट्स को सेल किया है। वहीं अप्रैल 2022 की बात करें तो उस समय इसकी कुल 7,513 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। इस हिसाब से इसने 11.03 प्रतिशत का ग्रोथ दर्ज किया है।

  WhatsApp Group Join Now
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *